Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: कलमबंद हडताल एवं आगामी नेशनल लोक अदालत का वहिष्कार करेंगे वकील

Sagar: कलमबंद हडताल एवं आगामी नेशनल लोक अदालत का वहिष्कार करेंगे वकील


सागर । जिला अधिवक्ता संघ सागर के अध्यक्ष एड. श्री अंकलेश्वर दुबे ने बताया की म.प्र.उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा समस्त न्यायालयो को निर्देशित किया गया हैं कि पिछले वर्ष जैसा इस वर्ष पुराने प्रकरणो को सूचीबद्ध किया जाये और समय सीमा में उन प्रकरणों का निराकरण किया जाये ।उक्त निर्देश के अनुसार पुराने प्रकरण समय सीमा के अन्तर्गत निराकृत किये जायेगें। जिससे लोगो को न्याय प्राप्त नही होगा बल्कि केवल प्रकरणों का निराकरण होगा और पक्षकारो के साथ, अधिवक्ताओं और न्यायालयों पर दबाव होगा की उक्त मामले शीघ्र सुनवाई कर निराकृत किये जाये ।जिससे न्याय का उद्देश्य विफल हो जायेगा। जिसके विरोध में जिला अधिवक्ता संघ सागर की साधारण सभा में यह निर्णय लिया गया हैं कि जिला अधिवक्ता संघ सागर एवं अधिवक्ता संघ तहसीलो मे दिनांक 19/01/2023 दिन गुरूवार को पूर्णतः कलमबंद (नोटरी कार्य सहित) हडताल पर रहेगें एवं आगामी नेशनल लोक अदालत का वहिष्कार करेगें। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एड. अंकलेश्वर दुबे, उपाध्यक्ष एड रामदास राज, सचिव एड राजू सराफ, कोषाध्यक्ष एड के.के. दुबे, पुस्तकालय अध्यक्ष एड गोपाल तिवारी, सह सचिव एड संदीप चौबे महिला कार्यकारिणी सदस्य एड किरणबाला पाठक पुरूष कार्यकारिणी सदस्य एड संजय सेन, एड शशांक शुक्ला, एड वीरेन्द्र तिवारी, एड राम रावत शामिल है। 
Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com