Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: राशन दुकानदार अब दिखेंगे ड्रेस कोड में ,एप्रन पहनकर नेम प्लेट भी लगायेंगे

Sagar: राशन दुकानदार  अब दिखेंगे ड्रेस कोड में ,एप्रन पहनकर नेम प्लेट भी लगायेंगे

               फाइल फोटो 

सागर, 4 जनवरी 2023।सागर जिले में संचालित 918 उचित मूल्य दुकानों से सार्वजनिक वितरण प्रणाली का राशन वितरण किया जा रहा है। कलेक्टर श्री दीपक आर्य के मार्गदर्शन में नवाचार करते हुए जिले में उचित मूल्य दुकानदारों के लिये ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है। दुकानदार निर्धारित  ग्रे कलर की एप्रन पहनेंगे और अपनी पहचान के लिये नेम प्लेट भी लगायेंगे।
जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री राजेंद्र वायकर ने बताया कि जिले में संचालित समस्त 918 उचित मूल्य दुकानों के विक्रेताओं के लिए ग्रे कलर का एप्रन और नेम प्लेट बनवाये गये हैं। इससे राशन वितरण करने वाले विक्रेता की पृथक पहचान हो सकेगी। सभी विक्रेताओं को यह निर्देश भी दिए गए है कि निर्धारित दिवस एवं समय में उचित मूल्य दुकान खोलकर राशन वितरण के दौरान एप्रन पहनकर एवं नेम प्लेट लगाकर ही वितरण करें। उचित मूल्य दुकान के बाहर दृश्य गोचर स्थल पर मुख्यमंत्री हेल्पलाईन नंबर 181 भी सभी दुकानों पर लिखवाए गए है। राशन प्राप्त नहीं होने या दुकान बंद होने पर उक्त निःशुल्क नंबर पर उपभोक्ता अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive