Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: सूने पढ़े पुलिस क्वाटर्स में चोरी, चार पुलिसकर्मियों के घर में घुसे चोर

Sagar: सूने पढ़े पुलिस क्वाटर्स में चोरी, चार पुलिसकर्मियों  के घर में घुसे चोर

सागर। चोरों के हौसले बुलंद है।  चोरों ने पुलिस के  मकानों पर धावा बोल दिया और नगदी रुपया ले उड़े।  सागर के  मकरोनिया इलाके में स्थित पीटीएस क्वार्टर्स के सी ब्लाक में चोरों ने सेंध लगाई। चोर 4 पुलिसकर्मियों के घरों के ताले तोड़कर नकद रुपए लेकर भागे है। वारदात सामने आते ही मकरोनिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। एफएसएल टीम ने वारदातस्थल पर जांच करते हुए आरोपियों से जुड़े साक्ष्य जुटाए हैं।


पुलिस के अनुसार आरक्षक पूजा प्रजापति, आरक्षक भरत, प्रधान आरक्षक महेश सिंह और एक अन्य आरक्षक शनिवार शाम को ड्यूटी पर गए थे। इस दौरान उनके घरों पर ताला लगा हुआ था। इसी बीच सूने मकान होने का फायदा उठाकर बदमाशों ने सेंध लगाई। चोर ताला तोड़कर अंदर  घुसे और घरों में रखे करीब 52 हजार रुपए लेकर भागे हैं। पुलिसकर्मी ड्यूटी से लौटकर आए तो वारदात सामने आई। जिसके बाद थाने में शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।

यह भी पढ़े. क्लिक करे





Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive