Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: पुलिस को शातिर बकरी चोर गिरोह पकड़ा, छह बकरिया बरामद

Sagar:  पुलिस को शातिर बकरी चोर गिरोह पकड़ा, छह बकरिया बरामद 


सागर। सागर जिले की सानोधा पुलिस ने एक बकरी चोर गिरोह को पकड़ा है। पुलिस ने छह बकरिया बरामद की है। पुलिस के मुताबिक  21 जनवरी को फरियादी संतोष पिता रत्ता धानक उम्र 45 साल नि. चांदवर ने थाना सानौधा मे उसके घर की दीवाल तोडकर 06 नग बकरिया चोरी हो जाने के संबंध में रिपोर्ट की थ। , रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 25/23 धारा 457, 380 ताहि पंजीबद्ध किया गया था। वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में तत्काल बकरियो की पतारसी में टीम गठित कर तलाश पतारसी की गई।

गाड़ी में रख लेते थे चुराकर बकरिया

मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक गाडी में कुछ व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में आपचंद के जंगल के पास देखे गये है ।जो तुरंत घेराबंदी कर आपचंद के पास तूफान गाडी क्र. MP 34 T 0852 को पकड़ा।  जिसमे 6 नग बकरिया एवं बकरी चोर गिरोह के आरोपी 01 - अरशद पिता मुबारक खान उम्र 19 साल नि. धरमपुरा थाना कोतवाली 02 असद पिता मोहम्मद खान उम्र 19 साल नि. वार्ड नंबर 39 जाविद डिक्स के पास धरमपुरा थाना कोतवाली 03 वहीद पिता रमजान खान उम्र 19 साल नि. किल्लाई साह तिराहा के पास थाना दमोह देहात 04- सलमान पिता रमजान खान उम्र 18 साल नि. किल्लाई साहू तिराहा थाना दमोह देहात 05- युसुफ पिता वहीद उर्फ करीम सांई उम्र 40 साल नि. बीडी कॉलोनी सिविल लाईन जिला छतरपुर हाल- ग्राम किल्लाई साहू तिराहा थाना दमोह देहात 06 - पप्पू पिता वहीद उर्फ करीम खान उम्र 31 साल नि. बीडी कॉलोनी थाना सिविल लाईन जिला छतरपुर हाल- साहू तिराहा ग्राम किल्लाई थाना दमोह देहात जिला दमोह के मिले। जिनसे पूंछतांछ कर पर जुर्म स्वीकार किया आरोपीगणो से 06 नग बकरिया बरामद की गई एवं घटना में प्रयुक्त तूफान गाडी MP 34 T 0852 जप्त की गई है।

उक्त प्रकरण में उ.नि. संजय ऋषीश्वर थाना प्रभारी सानौधा, स.उ.नि. हरिनारायण, स.उ.नि. प्रीति थापा, प्र.आर. प्रकाश यादव, प्र.आर. सुनील दुबे, प्र. आर. रामचंद्र दुबे, आर. सतीश नवेरिया, आर. शाहिद खान, आर. सोनू गौतम, आर. प्रदीप नामदेव डायल 100 स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive