Sagar: कंटीले तारो में फंसा तेंदुआ, वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू आपरेशन चलाकर बचाई तेंदुए की जान
सागर।20 जनवरी 2023. - तेंदुए की जान बचाने पूरे संभाग की वन विभाग की टीम को करना पड़ी कड़ी मेहनत वन विभाग की टीम ने कड़ी मेहनत के बाद बचाई तार के फंदे में फंसे हुए तेंदुए की जान देर रात्रि खेत के पास लगाए गये तार फेंसिंग एवं जानवरों को फसाने के लिए लगाए गए फंदे में वन्य प्राणी तेंदुआ गंभीर स्थिति में फंस गया था ।वन समिति के लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी तत्काल डीएफओ डी एफ डोडवे के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया तहसील एवं जिले के सभी अधिकारी ग्राम भरतपुर के पास जंगल में खेत में बने हुए घटना स्थल पर पहुंचे। जहां पर भारी संख्या में आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की भीड़ थी ।लोगों को समझाइश देकर तेंदुए के पास से दूर किया गया और वन विभाग की टीम ने जिसमें पन्ना टाइगर रिजर्व की टीम और नौरादेही अभ्यारण की टीम और जिले के समस्त उत्तर बन मंडल के अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे कड़ी मेहनत के बाद तेंदुए को कंट्रोल किया और सुरक्षित बचा कर निकाला।
संयुक्त अमले ने बचाई जान
इस संयुक्त कार्यवाही में एमएस चौहान, आरके द्विवेदी ,सिद्धार्थ परिहार जिला रेंज ऑफिसर, डॉ मनोज गुप्ता और वन विभाग की पूरी टीम शामिल रही और सभी ने कड़ी मेहनत के बाद तेंदुए की जान बचाई । जानकारी देते हुए डीएफओ ने मीडिया को बताया कि जानवरों को फसाने के लिए तार का फंदा लगाया गया था ।जिसमें तेंदुआ गंभीर स्थिति में उलझ गया था अब वन विभाग की टीम यह जांच करेगी कि जानवरों को फसाने के लिए तार का फंदा लगाया था ।किंतु गनीमत यह रही कि वन समिति के कार्यकर्ताओं की सतर्कता की वजह से एक प्राणी की जान बच पाई।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें