Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: राहतगढ़ बस स्टेंड पर एक बस ने कुचला बुजुर्ग को

Sagar: राहतगढ़ बस स्टेंड पर एक बस ने कुचला बुजुर्ग को


सागर  । सागर नगर के राहतगढ़ बस स्टैंड पर तेज रफ्तार बस ने 70 वर्षीय बुजुर्ग को रौंद दिया। दुर्घटना में बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर राहतगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाया। बस जब्त कर थाने में खड़ी कराई गई।
पुलिस के अनुसार जयंती भाई पटेल उम्र 70 साल निवासी वार्ड क्रमांक - 3 राहतगढ़ बुधवार को राहतगढ़ बस स्टैंड चौरसिया दुकान के पास रोड पर खड़े थे। तभी सागर की ओर से अ रही तेज रफ्तार बस ने जंयतीभाई को टक्कर मार दी। बस की टक्कर में बुजुर्ग सड़क पर गिरा और बस के नीचे आ गया। घटना में बस के पीछे का पहिया जंयती भाई के सिर से निकल गया।
जिससे मौके पर ही बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। वहीं बस जब्त कर थाने में खड़ी कराई गई। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बस क्रमांक एमपी 42 पी 0181 के चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive