SAGAR: जब ....दुम दबाकर भागे हथियार बंद सागौन चोर
● हथियारों से लैस वन अमले की मुस्तेदी से सागौन चोरों में हड़कंप
▪️आदर्श अग्निहोत्री
रहली ।नोरादेही अभ्यारण्य में शेरों की मौजूदगी के बाद भी सागौन तस्कर बगैर किसी डर के जान जोखिम में डालकर सागौन की चोरी को अंजाम दे रहे है।रविवार को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई थी कि नौरादेही वन्यजीव अभ्यारण के परिक्षेत्र सिंगपुर की पीपला बीट के जंगल में 10-11 लोग हथियार के साथ शिकार या लकड़ी चुराने के इरादे से घुसे है और इनमें से 6 दिसम्बर को परिक्षेत्र अधिकारी व अन्य कर्मियों पर जानलेवा हमला करने वाले 3 लोग भी शामिल है।मुखबिर की सूचना के आधार पर परिक्षेत्र अधिकारी सौरभ जैन के नेतृत्व में गुप्त टीम गठित की गयी।टीम ने संभावित स्थान पर घेरावंदी की और 2 घंटे के इंतजार के बाद अपराधियों में से 4-5 लोग साइकिल से लकड़ी लाते हुए आते सुनाई दिए जो घुप अँधेरे में बिना किसी टॉर्च के उजाले के चले आ रहे थे। लेकिन घेराबंदी के क्षेत्र से 100 मीटर दूरी से अपराधियों ने रास्ता बदल लिया। फिर भी टीम द्वारा उन्हें पकड़ने के लिए दौड़ लगाई गई।लेकिन अंधेरा होने और मैदानी क्षेत्र होने का फायदा उठाकर अपराधी लकड़ी व साइकिल छोड़कर भाग गए। साथ ही आवाज सुनकर अपराधियों के अन्य साथी भी भाग गए।इस मौके पर 3-4 राउंड हवाई फायर भी किये गए।वन अमले की इस कार्यवाही के बाद से अपराधियों में भय व्याप्त है।सभी अपराधी कनकनटोला ग्राम के होने की संभावना है।बीटगार्ड पीपला द्वारा वन अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है और अपराधियों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।इस कार्यवाही में सिंगपुर परिक्षेत्र अधिकारी सौरभ जैन, डिप्टी रेंजर परमलाल,राजेंद्र रोहित, बीटगार्ड धीरसिंह, अनिल, शैलेन्द्र, हुकूमसिंह,जगदीश व सभी सुरक्षा श्रमिक शामिल रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें