SAGAR : शीत लहर के चलते बदला स्कूलों का समय, मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दिए थे निर्देश , कलेक्टर द्वारा आदेश जारी

SAGAR : शीत लहर के चलते बदला स्कूलों का समय, मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दिए थे निर्देश , कलेक्टर द्वारा आदेश जारी


सागर 02 जनवरी 2023।
 सागर जिले में लगातार तापमान में गिरावट के कारण सर्दी बढ़ने से विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को परेशानी आ रही है। शीत लहर को देखते हुए मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कलेक्टर को स्कूल में समय के बदलाव के निर्देश दिए । 

शीतलहर को लेकर मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कलेक्टर को निर्देश दिए

सागर में शीतलहर को देखते हुए नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कलेक्टर सागर को दूरभाष पर निर्देशित किया है कि स्कूलों के समय में परिवर्तन किया जाए या अवकाश घोषित किया जाए। मंत्री श्री सिंह ने इस विषय पर अविलंब निर्णय लेने को कहा है।

स्कूलों का बदला समय

कलेक्टर दीपक आर्य ने इसके मद्देनजर 
सागर जिलांतर्गत संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, नर्सरी, प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल एवं हॉयर सेकेण्डरी विद्यालय 3 जनवरी से आगामी आदेश तक प्रातः 9.30 बजे के पहले संचालित नहीं किये जाने संबंधी निर्देश जारी किए। इसके मुताबिक  परीक्षाएं निर्धारित समय-सारणी अनुसार यथावत संपन्न कराई जायेंगी। जिला कलेक्टर श्री दीपक आर्य द्वारा जारी उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील किया गया है।



_____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive