SAGAR : DIG ने 50 गुम हुए मोबाइल फोन सर्च कराकर वापिस किए
सागर। पुलिस के पास आम-जन द्वारा गुम मोबाइल की शिकायत की गई थी। जिसमें तरूण नायक उप पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक जिला सागर साईबर सेल टीम एवं संबंधित थाना प्रभारियों को गुम मोबाइल कि पता साजी करने हेतु निर्देशित किया गया था । गुम मोबाइलों की जो शिकायतें थानों में एवं साईबर शेल में प्राप्त हुई थी ।
उन शिकायतों पर कार्यवाही करते सायबर शेल सागर द्वारा गुम मोबाइलो को तकनीकी रूप से सर्च किया गया। जो मुलतः संब्जी मण्डी, स्कूल, कालेज अदि स्थानों में गुम हुये थें। गुम मोबाइलों को सायबर शेल एवं थाना मोतीनगर, केन्ट, गोपालगंज, मकरोनिया एवं संबंधित थानो के माध्यम से प्राप्त किया।
आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में संबंधित मोबाइल धारकों को पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक तरुण नायक द्वारा वापस किया गया।
पुलिस की इस सम्पूर्ण कार्यवाही में सायबर सेल की टीम निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर, प्र.आर. अमर तिवारी, आर. अमित शुक्ला, प्र.आर. सौरभ रैकवार, आर. हेमेन्द्र, अरूणेन्द्र सिंह एवं सोनम यादव का विशेष योगदान रहा है।
उप पुलिस महानिरीक्षक /पुलिस अधीक्षक का आग्रह किया हैं कि भविष्य में किसी को भी गुम मोबाईल प्राप्त होने पर निकट थानें में जमा करें एवं बिना बिल के मोबाईल न खरीदें।
____
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें