Sagar: खेल परिसर मैदान में खेल सुविधाओं का विकास कार्य 90 फीसदी हुआ पूरा

Sagar: खेल परिसर मैदान में खेल सुविधाओं का विकास कार्य 90 फीसदी हुआ पूरा 



सागर , 19 जनवरी 2023. सागर के युवाओं, खेल प्रेमियों व खिलाडियों में खेल भावनाओं को विकसित करते हुए खेलों से जोड़ने के साथ जीवन गुणवत्ता में सुधार के उद्देश्य से विभिन्न वार्डों में स्थान की उपलब्धता अनुसार बने पार्क एंड प्ले एरिया के माध्यम से बॉस्केट बॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो आदि के मैदानों सहित बुनियादी खेल सुविधाएं नागरिकों को मुहैया कराई जा रहीं हैं। इसके साथ ही सागर के खिलाडियों को उच्च स्तरीय खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के तहत खेल परिसर में राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खेल मानकों अनुसार विभिन्न खेलों हेतु सुविधाओं का विकासकार्य गति से किया जा रहा है।


 खेल परिसर में खिलाडियों को इन खेल सुविधाओं का मिलेगा लाभ

हॉकी टर्फ मैदान, नेचुरल सिलेक्शन वन ग्रास फुटबॉल मैदान, 8 लेन सिंथेटिक एथेलेटिक ट्रेक, लॉन्ग जम्प एंड हाई जम्प, बास्केटबॉल कोर्ट, बॉलीबॉल कोर्ट, टेनिस कोर्ट, मल्टीपर्पस कोर्ट,डिस्कस थ्रो, हेमर थ्रो, शॉटपुट, पोलवॉल्ट एवं जेवलिन थ्रो आदि खेल सुविधाएं विकसित की जा रहीं हैं।


 90 प्रतिशत तक निर्माण कार्य हुए पूर्ण

लगभग 6000 वर्गमीटर से अधिक क्षेत्रफल का अंतरर्राष्ट्रीय हॉकी टर्फ मैदान बनकर तैयार है। खेल मानकों अनुसार इसके सभी आवश्यक परीक्षण आदि किए जा चुके हैं। फुटबॉल मैदान में नेचुरल सिलेक्शन वन ग्रास लगाने हेतु फर्टीलाइजर आदि डालकर ग्राउंड तैयार किया जा चुका है। अगले सप्ताह से घास लगाकर फ़ाइनल आकर देने का कार्य किया जाएगा। 8 लेन एथेलेटिक ट्रेक में बिटुमिन्स लेयर कार्य सील कोट सहित पूर्ण किया जा चुका है। अब सिंथेटिक लेयर बिछाने का कार्य किया जाएगा। लॉन्ग जम्प एंड हाई जम्प का रन-वे बनकर तैयार है एवं इसके जम्पिंग पिट का निर्माण किया जा रहा है। रनिंग ट्रेक के डी-एरिया में विभिन्न खेल सुविधाओं जैसे डिस्कस थ्रो, हेमर थ्रो, शॉटपुट, पोलवॉल्ट एवं जेवलिन थ्रो आदि हेतु उपकरण लगाए गए हैं। बास्केटबॉल कोर्ट, बॉलीबॉल कोर्ट, टेनिस कोर्ट, एवं मल्टीपर्पस कोर्ट तैयार करने हेतु डब्लू बीएम लेयर बिछाई जा चुकी हैं और बिटूमिन लेयर का कार्य किया जा रहा है इसके बाद सिंथेटिक लेयर बिछाने का कार्य किया जाएगा। सभी खेल मैदानों में आवश्यक मार्किंग सहित विभिन्न खेल उपकरणों को लगाने का कार्य शीघ्रता से करते हुए खेल परिसर मैदान को जल्दी ही फाइनल आकर दिया जाएगा।
इन सुविधाओं के मिलने से सागर शहर ही नहीं बल्कि आसपास के खिलाडियों के खेल में निपुणता आएगी और ओलम्पिक जैसे अंतरराष्ट्रीय खेलों में सागर के खिलाड़ियों का चयन हो सकेगा। इन सभी परियोजनाओं के पूरे होने के बाद सागर के नागरिकों की जीवन गुणवत्ता में सुधार के साथ ही शहर में स्पोर्टस ईकोसिस्टम का निर्माण होगा।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें