Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: स्कूल से कंप्यूटर चुराने वाला गिरफ्तार, 9 कंप्यूटर बरामद

Sagar: स्कूल से कंप्यूटर चुराने वाला गिरफ्तार, 9 कंप्यूटर बरामद


सागर । सागर जिले की   खिमलासा पुलिस ने एक स्कूल में कंप्यूटर के मनिटर चुराने वाले चोर को गिरफ्तार कर उससे 9 कंप्यूटर बरामद कर लिए है। इनकी कीमत 2 लाख से अधिक है।  पुलिस के मुताबिक  31 दिसंबर 22 को हायर सेकेन्डी स्कूल के कर्मचारी खेमचंद ने थाना पर रिपोर्ट कि यह सुबह जब स्कूल पहुँचा तो देखा कि कम्प्यूटर रूम का ताला टूटा हुआ है। तथा कम्प्यूटर रूम से 09 कम्प्यूटर मानीटर नही है। इसके बाद स्कूल स्टाफ को सूचना दी। प्राचार्य राजपूत  के साथ स्कूल एवं आसपास चारों तरफ देखा जो कम्प्यूटर मानीटर कही नही मिले । सूचना पर अज्ञात आरोपी के विरूध्द अपराध पंजीबध्द कर आरोपी व सामान की तलाश हेतु थाना पुलिस को सक्रिय कर पतासाजी के प्रयास किये गये। मुखबिर सूचना पर आरोपी संदीप अहिरवार बल्कू अहिरवार व रामरानी अहिरवार के कब्जे से सभी कम्प्यूटर मानीटर 09 नग कीमती करीब 207000 के जप्त किये गये । आरोपीगण को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया । जहाँ से खुरई जेला भेजा गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना खिमलासा पुलिस स्टाफ के थाना प्रभारी प्रशांत सेन सउनि मोहन सिंह प्रआर, विनोद प्रेमनारायण आर0 राहुल व सचिन की सराहनीय भूमिका रही ।



_____________________________


एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive