सागर।सागर विधान सभा क्षेत्र में 27 जनवरी से 29 जनवरी 2023 तक चलने वाले विधायक कप खेल महोत्सव 2023 का विधिवत भव्य रंगारंग शुभारंभ पी.टी.सी. मैदान से किया गया, जिसमें मुख्यातिथि के रूप से सांसद राजबहादुर सिंह जी, कार्यक्रम अध्यक्ष सागर संभाग आयुक्त श्री मुकेश शुक्ला एवं विशेष अतिथि के रूप में निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार एवं जिला कलेक्टर दीपक आर्य उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं प्रतियोगिता का ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात् दीपक मेमोरियल के बैंड पर सभी स्कूलों के विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट किया। एक अत्यंत सुंदर मनोरम दृश्य मैदान में दिखाई दे रहा था, इस दौरान मैदान में लगभग 2000 विद्यार्थी उपस्थित थे। अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति में सभी खेलों की औपचारिक शुरूआत हुई। विधायक शैलेन्द्र जैन एवं अतिथियों ने प्रत्येक खेल के खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनसे परिचय कर उनका आत्मविश्वास बढ़ाया। मुख्यातिथि राजबहादुर सिंह जी ने खिलाड़ियों खेल प्रतियोगिता अनुशासन की शपथ दिलाई एवं बहुत ही गरिमामय एवं भव्यता पूर्ण इस विधायक कप खेल महोत्सव 2023 का शुभारंभ किया गया। इस खेल महोत्सव में कबड्डी, बॉलीबाल, बास्केटबॉल, फुटबॉल, क्रिकेट, खो-खो, हॉकी, एथलेटिक्स, राईफल शुटिंग, मलखम, रस्सा कसी, बैडमिंटन, शतरंज, तैराकी, कूडो, ताईक्वांडो, टेबिल टेनिस आदि खेलों को शामिल किया गया है।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण देते हुए विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी विधायक कप खेल महोत्सव 2023 का विधिवत भव्य आयोजन किया गया है, जिसमें बड़ी संख्या में हमारे विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया है। इस प्रतियोगिता को प्रतिवर्ष आयोजित करने का उद्देश्य हमारे सागर नगर की वे खेल प्रतिभाएं जो मंच के अभाव में अपनी प्रतिभा को नहीं निखार पाती हैं, उनकी प्रतिभा समाज के सामने नहीं आ पाती है, उन्हें एक मंच उपलब्ध कराना है। विभिन्न विधाओं में पारंगत ऐसे विद्यार्थी प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हैं और आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त करते हैं। खेल आज के समय की मांग है। इस तरह के खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से खिलाड़ियों को अपना हुनर दिखाने का अवसर प्राप्त होता है। इस तरह की प्रतियोगिताओं के माध्यम से वे प्रदेश एवं देश स्तर पर अपना हुनर दिखाते हुये अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने देश का नाम रोशन करते है। जितने भी खिलाड़ियों ने इस खेल महोत्सव में भाग लिया है, उनके लिये बहुत ही सुनहरा अवसर है अपने आप को खेल के प्रति साबित करने का, अपनी प्रतिभा को दिखाने का। सभी खिलाड़ियों के साथ मेरी शुभकामनाएँ हैं कि, वे अच्छे से अच्छा प्रदर्शन कर सके।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद राज बहादुर सिंह जी ने कहा कि, विधायक शैलेन्द्र जैन जी द्वारा प्रति वर्ष इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इसका लाभ हमारे खिलाड़ियों को प्राप्त होता है। सागर के अनेकों खिलाड़ी जो विधायक कप खेल महोत्सव से निकलते वे देश प्रदेश में अपना नाम रोशन कर रहे हैं।
कार्यक्रम अध्यक्ष संभागीय आयुक्त मुकेश शुक्ला जी ने करते हुए अनेकों राजनीतिक कार्यक्रम होते हैं परंतु खेल महोत्सव अलग ही आयोजन है, जिसमें बच्चे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करते हैं। मैं विधायक जी को एक अच्छे आयोजन के लिए बधाई देता हूं। ऐसे कोहरे में लिपटा हुआ मौसम है, बहुत सुंदर ग्राउंड है और जोश उर्जा से भरे हुए बच्चे सामने है। ऐसा अदभुत सुंदर दृश्य है और मौसम के प्रतिकूल है एवं युवाओं के लिए आनंदायी है।
इस अवसर पर खेल महोत्सव आयोजन समिती के अध्यक्ष एवं आर्ट कामर्स कॉलेज के जनभागीदारी समिती के अध्यक्ष नितिन बंटी शर्मा, मंगल सर, संजय दादर जी, महेन्द्र प्रताप तिवारी, प्रकाश चौबे, गोलू रिछारिया, श्याम तिवारी, जगन्नाथ गुरैया, यश अग्रवाल, प्रतिभा चौबे, मेघा दुबे, प्रासुक जैन, श्रीकांत जैन, पराग बजाज, नीलेश जैन, विक्रम सोनी, मनीष चौबे, रीतेश मिश्रा, रामेश्वर नेमा, गोपी पंथी, कपिल नाहर, राकेश लारिया, शरद मोहन दुबे, लक्ष्मण सिंह, राजकुमार नामदेव, अंशुल हर्षे, राहुल वैद्य, निखिल अहिरवार, विकास केशरवानी, शुभम गोस्वामी, विजय पांडे, पहलाद पटेल, राहुल नामदेव, गुड्डू यादव, अमित तिवारी, जावेद खान, राहुल राजा पवार, यशवंत अहिरवार, नरेंद्र पवार, जयराज जाटव, देवेंद्र अहिरवार, सूरज घोषी, चक्रेश अहिरवार, मोनू जैन, विशाल खटीक, प्रीतम पटेल, नीरज करोसिया, सोमेश जड़िया, नरेश धानक, जुगल प्रजापति, रूबी कृष्ण कुमार पटेल, निर्भय घोषी, राम सिंह अहिरवार, भरत अहिरवार, गोलू कोरी, मुकेश जैन, पराग जैन सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं शालाओ के शिक्षकगण उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें