सागर 05 जनवरी 2023
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 कार्यक्रम अनुसार मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन दिनांक 5 जनवरी को किया गया। ं इस संबंध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की एक बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री शषि मिश्रा और राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने अंतिम मतदाता सूची के प्रकाषन के बारे में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया। उन्होंने इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सागर जिले में 9 नवम्बर 2022 से 5 जनवरी 2023 तक कुल जोडे गए मतदाताओं की संख्या 59,169 निरसन किए गए मतदाताओं की संख्या 26,773 और संषोधन किए गए मतदाताओं की संख्या 10,936 है।
जिले में अब कुल मतदाताओं की संख्या बढकर 17 लाख 20 हजार 540 हो गई है, जिसमें पुरूष मतदाता की संख्या 9 लाख 11 हजार 376 और महिला मतदाताओं की संख्या 8 लाख 9 हजार 117 एवं अन्य मतदाताओं की संख्या 47 है। कलेक्टर ने जिले के मतदाताओं से अपील की है। कि अपने मतदाता परिचय पत्र के साथ आधार नंबर को लिंक कराए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें