Sagar: जग्गू हत्याकांड के फरार आरोपी मिश्री गुप्ता सहित तीन पर 10– 10 हजार का इनाम

Sagar: जग्गू हत्याकांड के फरार आरोपी मिश्री गुप्ता सहित तीन पर 10– 10  हजार का इनाम 



सागर,19 जनवरी 2023. पुलिस अधीक्षक श्री तरूण नायक ने पुलिस रेगुलेशन के पैरा 80-ए में निहित प्रावधानों के तहत फरार आरोपियों पर इनाम घोषित किया है।
इसमें बहुचर्चित जगदेश यादव हत्याकांड के फरार आरोपी मिश्री गुप्ता सहित तीन पर इनाम घोषित किया है। पुलिस ने  मकरोनिया में पंजीबद्ध अपराध क्रं. 700/22 धारा 302, 323, 294, 506, 147, 148 भादवि के फरार आरोपी मिश्रीचंद्र गुप्ता पिता जयराम गुप्ता उम्र 50 वर्ष, धर्मेन्द्र गुप्ता पिता जयराम गुप्ता उम्र 39 वर्ष, जितेन्द्र गुप्ता पिता जयराम गुप्ता उम्र 38 वर्ष समस्त निवासी शंकरगढ़, थाना मकरोनिया, सागर पर 10-10 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है। इस हत्याकांड के आरोपी वकील चंद्र गुप्ता की कल बुधवार को अदालत ने जमानत की अर्जी खारिज कर दी है। 

इन फरार आरोपियों पर भी रखा इनाम 

थाना बीना में पंजीबद्ध अपराध क्रं. 795/22 धारा 302, 294, 323, 506, 34 भादवि के फरार आरोपी किषन पिता कंछेदीलाल काछी उम्र 38 वर्ष निवासी ढिकुआ थाना खुरई देहात, प्रमेन्द्र पिता दषरथ सिंह ठाकुर उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम हडकारी थाना बीना, राकेष पिता सनमान सिंह राजपूत ठाकुर उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम हडकारी थाना बीना पर 7,500-7,500 रूपये का इनाम घोषित किया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जो भी व्यक्ति उपरोक्त फरार आरोपी को गिरफ्तारी करेगा या करवायेगा या सूचना देगा जिसके आधार पर गिरफ्तारी संभव हो सके, उसे उपरोक्तानुसार इनाम राषि दी जायेगी। इनाम राषि की घोषणा इन प्रकरणों में आरोपी की काफी प्रयास के बाद भी आज दिनांक तक गिरफ्तारी संभव नहीं होने के कारण की गई है। पुरस्कार वितरण में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक सागर का मान्य होगा।  


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

                                      
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive