Editor: Vinod Arya | 94244 37885

PANNA: प्रतिष्ठित कपड़ा व्यवसाई दंपती ने गोली मारकर की आत्महत्या▪️सुसाइड नोट और वीडियो आया सामने▪️बांगेश्वर सरकार के भक्त ने कहा गुरुदेव आपका चेला हू..कमजोर पढ़ गया....

PANNA: प्रतिष्ठित कपड़ा व्यवसाई दंपती ने गोली मारकर की आत्महत्या
▪️सुसाइड नोट और वीडियो आया सामने
▪️बांगेश्वर सरकार के भक्त ने कहा गुरुदेव आपका चेला हू..कमजोर पढ़ गया....

पन्ना, 29 जनवरी 2023. मध्यप्रदेश के पन्ना में शनिवार को पन्ना शहर में एक हृदय में विदारक हादसा सामने आया, जिसमें शहर के बड़ा बाजार निवासी प्रसिद्ध कपड़ा व्यापारी संजय सेठ उम्र 49 साल ने बंद कमरे में स्वयं व अपनी पत्नी मीनू सेठ उम्र 45 साल की गोली मारकर आत्महत्या कर ली। हादसे के वक्त तेज आवाज में टीवी चलने के कारण पड़ोसियों को गोली चलने की आवाज नहीं सुनाई दी। मामला तब उजागर हुआ जब प्रतिदिन की तरह उनके घर दूध देने वाला आया और उसके द्वारा काफी देर तक दरवाजा खटखटाया। जब दरवाजा नहीं ईखुला तो वह नीचे रहने वाली संजय सेठ की भाभी व उनके भतीजे को लेकर आया। एक सुसाइड नोट और घटना के पहले वीडियो सामने आया है। जिसमे कुछ व्यापारियों से  उधार दिया पैसा लेने और बागेश्वर महराज से क्षमा मांगते हुए  आत्महत्या करने का जिक्र है। 



ये घटना शहर के बीचों-बीच स्थित मोहल्ला किशोरगंज में दोपहर करीब 3 बजे हुई। मृतकों के नाम संजय सेठ व मीनू सेठ है। घटना की जानकारी लगते ही पन्ना एडिशनल एसपी, एसडीओपी और कोतवाली टीआई अरुण सोनी अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतक पति-पत्नी के शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। वहीं पुलिस संजय सेठ के घर पर जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयानों के बाद मामले का खुलासा हो पाएगा कि आखिर उन्होंने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया। 


सुसाइड नोट  और वीडियो आया सामने 

टीआई अरुण कुमार सोनी ने बताया कि पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड से नोट भी मिला है। इसमें मृतक संजय सेठ ने स्वेच्छा से आत्महत्या करने की बात लिखी है। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जाएगा। मामले में बारीकी से जांच की जा रही है। उधर इस घटना के पहले का एकविडियो भी सामने आया है जिसमे वे अपने बच्चो से क्षमा मांग रहे है। सुसाइड नोट में कुछेक व्यापारियों से अपना उधार दिया पेसो का भी जिक्र है। यह भी लिखा है कि यह पैसा लेकर अपनी पढ़ाई लिखाई और शादी में आदि में उपयोग कर लेना। परिवार में उसके भाई बच्चो का ख्याल रखेंगे।
      संजय सेठ ने यह कहा वीडियो सुने




बागेश्वर धाम सरकार  के भक्त थे संजय सेठ

हंसमुख स्वभाव के संजय सेठ बागेश्वर सरकार आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के भक्त भी थे। उनके आर्यक्रमो आनाजाना था। अपनी फेसबुक वाल पर फोटो भी लगाए है।संजय सेठ ने सुसाइड नोट / वीडियो में कहा कि ..गुरुदेव आपका चेला हू , कमजोर पढ़ गया हू...सनातन धर्म चलाते रहना । गुरुजी माफ करना।अगला जन्म मिले तो आपका पक्का भक्त में ही जन्म मिले..जय गुरुदेव भगवान की



प्रतिष्ठित व्यापारी का छोटा बेटा था संजय

संजय नगर के प्रतिष्ठित स्वर्गीय रतन सेठ के छोटे बेटे थे और उनका कपड़ों का कारोबार है। बताया जा रहा है कि संजय ने अपने ही नाम से लाइसेंसी बंदूक ले रखी थी, हालांकि पुलिस का कहना है कि इसका खुलासा जांच के बाद ही हो सकेगा। संजय सेठ का एक बड़ा भाई भी है। जिनकी कपड़े की दुकान घर के समीप साईं मंदिर के सामने है। जबकि संजय पंचम सिंह चौराहे पर स्थित अपनी दुकान को संचालित करते थे। वे नगर के प्रतिष्ठित व्यापारियों में जाने जाते थे। संजय के बेटा-बेटी भी हैं।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive