Editor: Vinod Arya | 94244 37885

ब्रह्मवर्त तीर्थ परिसर बरमान घाट पर सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया MLA शैलेंद्र जैन ने

ब्रह्मवर्त तीर्थ परिसर बरमान घाट पर सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया MLA शैलेंद्र जैन ने


सागर। विधायक शैलेंद्र जैन ने मकर संक्रांति की पूर्व बेला पर मां नर्मदा के तट पर स्थित बरमान में ब्रह्मवर्त तीर्थ मोरी शारदा आश्रम परिसर में ₹5 लाख की लागत से सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया।
उल्लेखनीय है कि सागर एवं आसपास से अनेकों श्रद्धालु मां नर्मदा के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं श्रद्धालु गुजरते हैं इसके लिए ब्रह्मवर्त  तीर्थ स्थान मां नर्मदा के तट पर विकसित किया गया है।


 विधायक शैलेंद्र जैन इस स्थान को विकसित करने के उद्देश्य और लोगों को रुकने एवं समय बताने के उद्देश्य ₹5 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन बनाने का निर्णय लिया है। शनिवार को उन्होंने पहुंचकर सभी साथियों के साथ इस भवन का शिलान्यास किया और अविलंब कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए।


 इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार भाजपा जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया ईश्वर चंद्र साहू अशोक साहू नितिन साहू श्री राम साहू लखन लाल साहू राजकुमार साहू साकेत पटेल शिवम साहू खेमचंद साहू उपस्थित रहे।
Share:

1 comments:

  1. बरमान में सागर वासियो के लिये विधायक श्री शैलेंद्र जैन जी द्वारा सामुदायिक भवन का प्रयास सराहनीय।

    जवाब देंहटाएं

Archive