Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मोतीलाल स्कूल नेहरू ( म्युनिसिपल स्कूल) के हाल में चल रहे रिनोवेशन को मेयर ने रोकने के दिए निर्देश▪️मल्टी लेबिल पार्किंग / शापिंग कांप्लेक्स बनना है प्रस्तावित

मोतीलाल स्कूल ( म्युनिसिपल स्कूल) के हाल में चल रहे रिनोवेशन को मेयर ने रोकने के दिए निर्देश
▪️मल्टी लेबिल पार्किंग / शापिंग कांप्लेक्स बनना है प्रस्तावित


सागर। मोतीलाल स्कूल ( म्युनिसिपल स्कूल) के हाल में चल रहे रिनोवेशन के कार्य को महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने रोक लगाने के निर्देश दिए है।स्कूल में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत पहले रिनोवेशन का कार्य मंजूर हुआ था।



दरअसल  यहां मल्टी लेबिल पार्किंग / शापिंग कांप्लेक्स का निर्माण होना है। नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने इसकी घोषणा की थी। नगर निगम की परिषद ने इस प्रस्ताव पर कार्य करना शुरू कर दिया है। जल्दी ही इसकी शुरुआत होगी। महापौर को इसके रिनोवेशन की जानकारी मिली थी। चूंकि था कांप्लेक्स बनना है इसलिए अनावश्यक खर्च से बचाने यह कदम उठाया गया।  महापौर ने सूचना मिलने के बाद इस कार्य को बंद कराने के निर्देश दिए है।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive