जबलपुर, 20 जनवरी 2023. केन्द्रीय स्तर पर सम्पूर्ण भारत वर्ष में आयोजित किए जा रहे रोजगार मेले की श्रंखला में 20 जनवरी को जबलपुर में एक तृतीय रोजगार मेले का आयोजन केन्द्रीय जी.एस.टी. एवं केन्द्रीय उत्पाद शुल्क आयुक्तालय, जबलपुर के तत्वावधान में किया गया । प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकारी पदों पर चयनित 71000 युवाओं के रोजगार मेले के अंर्तगत नियुक्ति पत्र पूरे देष में सौंपे जा रहे हैं । इसी अनुक्रम में रानी दुर्गावती विष्वविद्यालय परिसर में आयोजित त्तीय रोजगार मेले में केन्द्रीय जलषक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री, श्री प्रहलाद सिंह पटेल द्वारा सरकारी पदो ंके कुल 146 नवनियुक्त अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए ।
केन्द्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि हमें इस माइंड संट से बाहर आना पडेगा । कि नौकरी सिर्फ रोजगार नहीं है, वह जीवन का एक बडा कर्तव्य है । युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने आगे कहा कि देष की आजादी के 75 वर्ष हो चुके हैं, अगले 25 सालों की यात्रा जब वर्ष 2047 में आजादी के 100 वर्ष पूरे होंगें, उसके कर्णधार आप होंगें । मंत्री ने नवनियुक्त अभ्यिर्थियों को नियुक्ति पत्र सौपने के साथ शुभकामनाऐं दी, एवं सफल आयोजन के लिए सी.जी.एस.टी.को बधाई दी ।
केन्द्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि हमें इस माइंड संट से बाहर आना पडेगा । कि नौकरी सिर्फ रोजगार नहीं है, वह जीवन का एक बडा कर्तव्य है । युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने आगे कहा कि देष की आजादी के 75 वर्ष हो चुके हैं, अगले 25 सालों की यात्रा जब वर्ष 2047 में आजादी के 100 वर्ष पूरे होंगें, उसके कर्णधार आप होंगें । मंत्री ने नवनियुक्त अभ्यिर्थियों को नियुक्ति पत्र सौपने के साथ शुभकामनाऐं दी, एवं सफल आयोजन के लिए सी.जी.एस.टी.को बधाई दी ।
केन्द्रीय जी.एस.टी. एवं केन्द्रीय उत्पाद शुल्क आयुक्तालय जबलपुर म.प्र. द्वारा आयोजित तृतीय रोजगार मेले में मुख्य आयुक्त जी.एस.टी. भोपाल जोन श्री नवनीत गोयल व आयुक्त जबलपुर श्री दिनेष पी. पांगरकर उपस्थित रहे ।
रोजगार मेला प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की वर्चुअल उपस्थिति एवं संबोधन के साथ देष में एक साथ कुल 45 स्थानों पर आयोजित किया गया । जबलपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलपति श्री कपिलदेव मिश्र विषिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे, साथ हीं जबलपुर स्थित केन्द्रीय कार्यालयों, बैंकों व सेना के प्रमुख अधिकारीगण भी उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें