Editor: Vinod Arya | 94244 37885

दिगंबर जैन पंचायत सभा के अध्यक्ष मुकेश जैन को मातृशोक

दिगंबर जैन पंचायत सभा के अध्यक्ष मुकेश जैन को मातृशोक 


सागर 12 जनवरी. श्री दिगंबर जैन पंचायत सभा सागर के अध्यक्ष मुकेश जैन ढाना की माँ श्रीमती कमला जैन का आज निधन हो गयाण् वे 78 वर्ष की थीं. उनका अंतिम संस्कार रजाखेड़ी स्थित मुक्तिधाम में किया गया.
अंकुर कॉलोनी निवासी योगेशचंद जैन ढाना की धर्मपत्नी श्रीमती कमला जैन का भाग्योदय तीर्थ में विराजमान आर्यिका गुरूमति माताजी एवं आर्यिका दृढ़मति माताजी के ससंघ सानिध्य में आज गुरूवार की सुबह देहपरिवर्तन हो गया. दोपहर में 3 बजे उनकी अंतिम यात्रा अंकुर कॉलोनी स्थित निज निवास मूकमाटी से शुरू हुई जो रजाखेड़ी स्थित मुक्तिधाम पहुंची. यहाँ पर उनको मुखाग्निी पति योगेशचंद्र जैन और पुत्रों मुकेश जैन ढाना, सुनील जैन, राजेश जैन ने दी. उनकी अंतिम यात्रा में विधायक शैलेंद्र जैन, महेश जैन बिलहरा, राजा भैया जैन, पूर्व विधायक सुनील जैन, प्रदीप राधेंलिया, सुरेंद्र जैन मालथौन, कपिल मलैया, दिनेश बिलहरा, देंवेंद्र जैना, प्रकाश जैन ग्लास हाऊस, तरूण कोयला, डॉ नरेश जैन, सुधीर सागर स्टेशनरी, प्रदीप जैन, अलकेश जैन देवरी, पार्षद शैलेंद्र ठाकुर, पूर्व पार्षद नरेश यादव, राजेश केशरवानी, अमित दुबे रामजी, सिंटू कटारे, राजा साहू, राजेश जैन प्राचार्य, एसके जैन, मनोज जैन लालो, संतोष जैन गढ़ाकोटा, संजय जैन, अजय पारस, मनीष नायक, श्याम सोनी, जयकुमार जैन, दीपक सिंघई सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों ने शामिल होकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. खारी उठावना शनिवार 14 जनवरी की सुबह 8 बजे रजाखेड़ी मुक्तिधाम से होगा. सुबह 10 बजे देवदर्शन के पश्चात दोपहर में 2 बजे से भाग्योदय तीर्थ में विनयांजलि सभा रखी गई. श्रीमती जैन के निधन पर नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ,राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत एवं नरयावली विधायक प्रदीप लारिया आदि ने  शोक व्यक्त किया है.
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive