सागर जनपद की दुकानों से नही हटा अतिक्रमण, जनपद अध्यक्ष सविता पृथ्वी सिंह और सदस्य देंगे धरना
सागर, 30 जनवरी 2023. सागर जनपद पंचायत की सिविल लाईन स्थित दुकानों में अतिक्रमण और नियम विरुद्ध संचालन होने संबंधी शिकायतो के बावजूद तीन महीने तक कोई प्रशासन द्वारा कोई कारवाई नही होने से जनपद अध्यक्ष सविता पृथ्वी सिंह ने नाराजगी जताई है।उन्होंने प्रभारी मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया को एक पत्र लिखकर धरना पर बैठने की बा कही है।
जनपद अध्यक्ष श्रीमती सविता पृथ्वी सिंह ने पत्र में लिखा कि जनपद जनपद पंचायत सागर के मालकित्व एवं स्वामित्व की सिविल लाईन सागर स्थित दुकानें जो कि एक्सिस बैंक के सामने एवं बीसी बंगला के सामने के किरायदारों द्वारा दुकानों के अंदर तोड़-फोड़ कर एवं दुकानों के सामने अतिक्रमण कर पक्के चबूतरे बना लिये गये है। इस संबंध में कार्यालय से किसी भी प्रकार के निर्माण की अनुमति नहीं लीं गई है।
कई दफा लिखे पत्र
दुकानदारों द्वारा बनाये गये पक्के चबूतरों (अतिक्रमण) को तोड़े जाने हेतु अनेक पत्रों के माध्यम से कार्यवाही किये जाने हेतु आयुक्त सागर संभाग सागर, कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को लेख किया गया किन्तु लगभग 03 माह की अवधि व्यतीत हो जाने के उपरांत भी इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
उन्होंने लिखा कि यदि 6 फरवरी तक तक दुकानदारों द्वारा बनाये गये पक्के चबूतरों (अतिक्रमण) को नहीं हटाया गया तो हम सभी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं जनपद सदस्य धरने पर बैठेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें