Editor: Vinod Arya | 94244 37885

शिव पार्वती विवाह की दूसरी रस्म धनेश्वर मंदिर में हुई संपन्न

शिव पार्वती विवाह की दूसरी रस्म धनेश्वर मंदिर में हुई संपन्न

सागर।  महाशिरात्रि पर्व पर आयोजित शिव पार्वती विवाह की दूसरी रस्म माता पार्वती जी की गोद भराई की रस्म घनेश्वर मंदिर बड़ा बाजार के सदस्यों द्वारा रविशंकर वार्ड स्थित महाकाली मंदिर चमेली चौक में आयोजित की गई।
 समिति के सदस्य  प्रदीप गुप्ता, ने बताया कि विवाह की तीसरी रस्म बसंत पंचमी पर दिन गुरुवार 26/01/23 को लग्न पत्रिका लिखी जायेगी। एवम वाचन हेतू घनेश्वर मंदिर भेजी जावेगी, आज के कार्यक्रम में , दीपक मिश्रा पार्षद सूरज घोषी, आशीष कठल, राजकुमार श्री वास्तव,ओम प्रकाश, पंडा, बिहारी अग्रवाल, सुशील ताम्रकार, विनीत ताम्रकार, प्रीतम यादव, राजा ठाकुर, राजा विश्वकर्मा, पं. लक्ष्मी नारायण, संजय अवस्थी, पंकज पंडा, संतोष पटेल, प्रयांश पंडा, महेश नामदेव, शैलेन्द्र साहू, निकेश गुप्ता आदि ।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive