Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मंहगाई के खिलाफ महिला कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन

मंहगाई के खिलाफ महिला कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन

सागर । म.प्र. महिला कांग्रेस की अध्यक्ष विभा पटेल के आह्वान पर कमरतोड़ मंहगाई के खिलाफ शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष महजबींन अली के नेतृत्व में तीन मढिया पर धरना प्रदर्शन किया गया।
जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस जन और महिलाये शामिल हुई।
प्रदर्शन के दौरान महिला कांग्रेस अध्यक्ष महजबींन अली ने कहा कि भाजपा के राज में मंहगाई आसमान छू रही है पर भाजपा सरकार मंहगाई जैसे मुद्दों पर से ध्यान भटका कर संवेदनशील मुद्दों को उठाकर जनता का ध्यान भटका रही है।
वरिष्ठ कांग्रेसी पुरूषोत्तम मुन्ना चौबे ने सौरभ और सांची दूध की बढ़ती कीमत को तुरंत वापस लेने की सरकार से अपील की।
शहर सेवादल अध्यक्ष ने कहा कि भारत में महंगाई चिंता का सबब बनती जा रही है। लगातार बढ़ती महंगाई से लोगों के घर का बजट बिगड़ गया है। भावना रोहण ने कहा कि हर माह किसी न किसी खाद्य पदार्थ के दाम तेजी से बढ़ जाते हैं। पेट्रोल डीजल के बाद अब खाद्य पदार्थों में भी महंगाई बढ़ती जा रही है।
कार्यक्रम को वरिष्ठ कांग्रेसी जितेन्द्र सिंह चावला,पूर्व पार्षद महेश जाटव,शरद पुरोहित और इम्तियाज हुसैन ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन ज़ैद खान और आभार पार्षदश्रीमति शशि जाटव ने माना।
कार्यक्रम में एड.अंकलेश्वर दुबे,रिचा सिंह,नीलोफर अंसारी,सुरेखा राय,रोशनी खान,ताहिर खान,सागर साहू,रजिया खान,अर्चना कन्नोजिया,संध्या राजपूत, सुनील पावा,गब्बर आर्य,हीरालाल चौधरी,मीना विश्वकर्मा,रजनी,राधिका,
साजिदा,खुर्शीदा,आशा,उमाबाई,कुसुम बाई,मीरा यादव,सना प्रदीप जैन नरेन्द्र मिश्रा लाल्ला यादव अकुर यादव अनिल दक्ष तज्जु खान वसीम खानआदि उपस्थित रहे।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive