राष्ट्र कल्याण हेतु होगा श्री रुद्र महायज्ञ सागर में : केशव महाराज
सागर। उपनगरीय क्षेत्र मकरोनिया स्थित दीनदयाल नगर में पूज्य पाद ब्रह्मलीन संत पंडित श्री देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा जी के द्वारा चलाए हुए मिशन का अनुशरण करते हुए पूज्य बड़े भैया गृहस्थ संत अनिल शास्त्री जी महाराज के आशीर्वाद से राष्ट्र कल्याण हेतु कबीर वाटिका दीनदयाल नगर में 14 फरवरी से 21 फरवरी 2023 तक श्री शिव महापुराण सत्संग असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण श्री रूद्र महायज्ञ एवं महा रुद्राभिषेक का परंपरागत भव्य आयोजन पंडित श्री केशव महाराज जी के पावन सानिध्य में होने जा रहा है। अभिषेक गौर एवं राजा रिछारिया ने बताया कि जिस का में ध्वज एवं भूमि पूजन सोमवार को दोपहर में 3:00 बजे संपन्न हुआ गौरी गणेश पूजन के साथ में कन्या पूजन करके ध्वज स्थापना की गई जिसमें गायत्री परिवार के सदस्य सहित अन्य लोग शामिल रहे।
इस अवसर पर उपस्थित सभापति शैलेश केशरवानी ने बताया ब्रह्मलीन पूज्य दद्दा जी के मार्ग का अनुसरण में पार्थिव शिवलिंग के आयोजन में समाज में एक नई ऊर्जा का संचार हम सभी को प्राप्त होता है ।
पूजन में मुख्य रुप से डॉ सुखदेव मिश्रा सुरेंद्र सुहाने, अजीत सिंह ठाकुर,
बृजेश तिवारी गडर,उत्तम सिंह ठाकुर डॉ राजेंद्र यादव, महाराज सिंह,आर डी शर्मा, अखिलेश, गौर, विवेक सक्सेना सीताराम जी सेन,हेमंत रैकवार, लोकेश तिवारी,नितिन राठौर, प्रणय सिंह ठाकुर,
रिंकू सूर्यांश, अंकित रिछारिया, रूकमेश तिवारी कॉलोनी वासी उपस्थित रहे ।,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें