Editor: Vinod Arya | 94244 37885

निर्माणाधीन एलिवेटेड कॉरिडोर का किया निरीक्षण विधायक शैलेंद्र जैन ने

निर्माणाधीन एलिवेटेड कॉरिडोर का किया निरीक्षण विधायक शैलेंद्र जैन ने 
सागर। सागर में बनने वाले हमारे ड्रीम प्रोजेक्ट एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण कार्य निरंतर जारी है पूर्व में इसकी पूर्ण होने की समय सीमा दिसंबर तक थी इसके अंतर्गत इसका निर्माण चकरा घाट से तीन मडिया तक किया जाना था परंतु लोगों की मांग पर इसे बढ़ाकर दीनदयाल चौक तक किया गया है इसके लिए इसकी समय सीमा 4 माह  बढ़ाई गई है, विधायक शैलेंद्र जैन ने ठेकेदार और इंजीनियर के साथ एलिवेटेड कॉरिडोर का निरीक्षण किया और ठेकेदार को अप्रैल माह तक किसी भी परिस्थिति में इसको पूर्ण करने के निर्देश दिए।
विधायक जैन ने बताया कि एलिवेटेड कॉरिडोर में निर्माण में सारे कॉलम पूर्ण कर दिए गए हैं इसके अंतर्गत फुटिंग, पाइल और कैप का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, इसका 72% कार्य हो गया है शेष कार्य को तीव्र गति से करने के निर्देश विधायक जैन द्वारा दिए गए हैं इसके दोनों और बिजली के आकर्षक लैंपोस्ट लगाए जाना है जो इसकी सुंदरता को और भी बढ़ाएगा यह कॉरिडोर 1260 मीटर लंबा है इसमें 10.76 मीटर का कैरिज वे,1.2 मीटर का दोनो ओर पाथवे है इसका उपयोग साइकिल के लिए भी किया जा सकता है।
निरीक्षण के दौरान इंजीनियर राजबाबू सिंह, अमित बैसाखिया,और निर्माण एजेंसी के लोग उपस्थित थे।
Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com