Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सभी को एकादशी व्रत जरूर करना चाहिए- पं रसराजदास महाराज

सभी को एकादशी व्रत जरूर करना चाहिए- पं रसराजदास महाराज


सागर. पुलिस लाइन स्थित श्रीराम मंदिर परिसर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पंचम दिवस सोमवार को प्रवचन करते हुए मलूक पीठाधीश्वर राजेंद्रदास महाराज के शिष्य पं रसराजदास महाराज ने कहा कि आज एकादशी है। सभी को एकादशी व्रत जरूर करना चाहिए। एकादशी के दिन फलाहार ही करें तो अच्छा है। संत नामदेव जी निष्ठा पूर्वक एकादशी व्रत करते थे।  



 महाराज ने कहा कि तिल दान को महादान कहा गया है।  तिल दान की शास्त्रों में बहुत महिमा बताई है। तिल दान से अश्वमेघ यज्ञ का फल प्राप्त होता है। उन्होंने कथा में भगवान् श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए पूतना, शकटासुर, कृणावर्त असुरों के वध का प्रसंग सुनाया। उन्होंने कहा भगवान् के जितने भी नाम भक्तों द्वारा प्रेम पूर्वक लिए जाते हैं, भगवान् उसे स्वीकार कर लेते हैं । उन्होंने कहा कि हमें वैष्णव भक्तों का जीवन देखना चाहिए। वैष्णवों का जीवन अलग ही होता है।  उनके जीवन में बहुत सदाचार होता है।  न ही उनको सुख होता है न ही दुःख होता है क्योंकि उनका मन सदैव भगवान् की भक्ति व सेवा में लगा रहता है।  अगर हम भी भगवान् की भक्ति में अपना मन  लगाए रखें तो हमें भी संसार के सुख दुःख का आभास कम होगा। इस मौके पर रिटायर्ड सिविल सर्जन डॉ दिवाकर मिश्रा, प्राचार्य एमडी त्रिपाठी, पार्षद शिवशंकर यादव, दिनेश दुबे ने महाराज को पुष्पहार पहनाकर आशीर्वाद लिया। 
_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive