Editor: Vinod Arya | 94244 37885

भारत की पवित्र भूमि हमारी भारत माता:सुशील तिवारी

भारत की पवित्र भूमि हमारी भारत माता:सुशील तिवारी 


सागर।  गोपालगंज स्थित खंडेकर राव मूर्ति के समक्ष भारत माता की आरती का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें मुख्य रूप से महापौर प्रतिनिधि उपस्थित रहे। श्री सुशील तिवारी ने कहा भारत का यह पवित्र भूमि कोई भूमि का टुकड़ा नहीं है जीता जागती भारत माता है। हम सभी भारतवासी इस भारत भूमि को अपनी मां मानते हैं और वह मां हमारे लिए जननी के समान है। जो हमारा लालन-पालन कर रही है ।इसमें हमारा कर्तव्य है जी भारत माता  एक फिर से विश्व का मार्गदर्शन करें। जिसमे हमारा छोटा सा योगदान हो ।


वरिष्ठ स्वयंसेवक श्री अरविंद हार्डिकर जी ने कहा के अतीत में हुए भारत माता के टुकड़े जिन्हें आज हम अखंड करने का संकल्प लेना चाहिए  जो कभी नेपाल भूटान म्यांमार बांग्लादेश श्रीलंका पाकिस्तान अफगानिस्तान चीन का आधा भाग वह हमारी भारत भूमि ही थी इसमें हम सभी भारत वासियों का कर्तव्य है कि ।भारत भूमि को अखंड करेंगे जिसमें मुख्य रुप से कार्यक्रम के आयोजक श्री गणेश सेन , बसंत श्रीवास्तव ,श्रीकांत पांडे ,राजू श्रीवास्तव,सूर्यांश तिवारी  वाह बड़ी संख्या में राष्ट्रवादी लोग रहे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive