Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मुगल काल से पहले कोई भी हिंदू अछूत नहीं था: विनायक राव देशपांडे , राष्ट्रीय संगठन महामंत्री,विहिप

मुगल काल से पहले कोई भी हिंदू अछूत नहीं था: विनायक राव देशपांडे , राष्ट्रीय संगठन महामंत्री,विहिप

सागर ,16 जनवरी 2023. विश्व हिंदू
 परिषद सागर द्वारा सामाजिक समरसता संगोष्ठी का आयोजन महाकवि पद्माकर सभागार मोतिनगर में आयोजित किया गया। जिसमें विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री विनायक राव देशपांडे ने अपने उद्बोधन में बताया कि मुगल काल से पहले किसी भी ऐतिहासिक धार्मिक ग्रंथ या पुस्तक में जातिवादी व्यवस्था का वर्णन नहीं मिलता यह उल्लेख स्वयं डॉ भीमराव अंबेडकर ने भी अपनी पुस्तक में किया है। उन्होंने बताया कि वैदिक काल में सभी हिंदू समान थे तथा सभी अपनी योग्यता और पुरुषार्थ से दूसरे वर्ग को धारण कर सकते थे।
 इसके अलावा भारत में व्याप्त जातिवाद अलगाववाद आदि विघटनकारी एवं अलगाववादी चुनौतियों पर भी विस्तृत विषय रखा।
 चौदहवीं शताब्दी से पूर्व हिंदू धर्म में रात्रि कालीन विवाह, बाल विवाह, घूंघट प्रथा, सती प्रथा, छुआछूत आदि अनेक विकृतियां कहीं भी नहीं थी। विश्व हिंदू परिषद पूरे देश में एक अभियान के माध्यम से सामाजिक भेदभाव एवं अस्पृश्यता का उन्मूलन करने का कार्य कर रहा है। निकट भविष्य में संपूर्ण हिंदू धर्म एक सूत्र में संगठित होगा।


 उन्होंने भारत के संत समाजसेवी आग्रह किया कि संत समाज आदिवासी वनवासी एवं अनुसूचित जाति ग्रामों में जाकर प्रवास करें इसी के माध्यम से सभी जाति एवं पंतो को हिंदू जीवन मूल्य एवं संस्कृति से जोड़ने का कार्य किया जा सकता है। भविष्य में विश्व हिंदू परिषद का लक्ष्य है प्रत्येक हिंदू जाति एक सरोवर से पानी भरेगा और पिएगा संपूर्ण हिंदू समाज का एक श्मशानघाट हो। सभी हिंदू मंदिरों में सभी जाति पंथ का प्रवेश हो इसको बहुत जल्द विश्व हिंदू परिषद पूरा करेगा।


ये रहे मोजूद

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महंत श्री त्रिदंडी स्वामी श्रीमद् भक्ति प्रसाद हरिकेश जी महाराज राजघाट धाम, विशिष्ट अतिथि 108 कबीर दर्शन आचार्य श्री राम जीवन शास्त्री महाराज, 108 संत श्री संतोष बाबा , श्री अशोक भारती , मुखिया बाल्मिक समाज, सागर गुरूद्वारे के ग्रंथी ज्ञानी श्री रंजीत सिंह  सिख समाज, विभाग संघचालक जीएस चौबे , सुनील देव , विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष श्री अजय दुबे , विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह , प्रांत सह संयोजक तरश्ववी उपाध्याय , प्रांत मंत्री उमेश मिश्रा , विभाग मंत्री श्रीराम पटेल जी, धर्म प्रसार के प्रांत सह संयोजक बसंत श्रीवास्तव , जिला संगठन मंत्री अनुज सिंह परिहार, जिला मंत्री लाल सिंह चढ़ार , जिला समरसता प्रमुख आशुतोष सोलंकी , जनप्रतिनिधि नगर विधायक श्री शैलेंद्र जैन , नरयावली विधायक प्रदीप लारिया , महापौर संगीता सुशील तिवारी , महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी, निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार,पार्षद शेलेंद्र ठाकुर ,जगन्नाथ गुरेया, आकाश सिंह राजपूत , निलेश राजपूत , अटल सोनी , विवेक सेन, अभिषेक विश्वकर्मा , सुमन विश्वकर्मा , योगेंद्र दुबे , संगीता कुशवाहा जी, लक्ष्मी पटेल , विवेक सोनी , प्रेम शंकर दुबे , नीलेश ठाकुर , कमलेश प्रजापति, अनिकेत पटेल सहित सभी समाजों के माते मुखिया एवं अध्यक्ष, सभी वार्डो के पार्षद उपस्थित रहे।

धर्मांतरण पर रोक, लव जेहाद को लेकर सख्त कानून और धर्मांतरित वर्ग को आरक्षण नहीं मिले जैसे  मामलो पर विहिप जुटी : देशपांडे

वीएचपी राष्ट्रीय संगठन मंत्री विनायक राव देशपांडे ने कहा है कि विश्व हिंदू परिषद सामाजिक समरसता, धर्मांतरण पर रोक, लव जेहाद को लेकर सख्त कानून और धर्मांतरित वर्ग को आरक्षण नहीं मिले और जनसंख्या असंतुलन से उपजे संकट पर लगातार काम कर रही है। इसको लेकर कार्यक्रम चलाए हार रहे है। 
सागर में सामाजिक समरसता संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप सागर आए वीएचपी के राष्ट्रीय पदाधिकारी विनायक राव देशपांडे ने मिडिया से चर्चा में कहा कि वीएचपी द्वारा देश भर में सामाजिक  समरसता को लेकर  2 हजार से अधिक संगोष्ठी और सम्मेलन आदि किए जा रहे है। उन्हों कहा कि देश में विहिप और बजरंग दल से जुड़े कार्यकर्ताओं पर आतंकी हमले हो रहे है। पिछले एक साल में 11 घटनाएं इस तरह की हुईं।
असम में एक कार्यकर्ता की जेहादियों ने हत्या  कर दी। इन घटनाओं में सख्त कार्यवाई की मांग को लेकर 17 और 18 जनवरी को देशभर में राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन दिये।जाएंगे।


वीएचपी नेता देशपांडे ने बताया कि  विहिप तीन मुद्दों पर काम कर रही है। धर्मांतरण पर रोक लगाने राज्य सरकारों के साथ ही केंद्र सरकार सख्त कानून बनाए। उन्होंने कहा कि देशभर में लव जेहाद की घटनाएं बढ़ी है। इसी तरह लव जेहाद पर सख्त कानून बने। इसके अलावा एससीएसटी वर्ग में धर्मांतरित हुए लोगो को आरक्षण का लाभ नही मिलना चाहिए । 
उन्होंने बताया कि देश में जन संख्या नियंत्रण कानून बनना छाहिए। इसके साथ ही जो असंतुलन बना है ।उसे खत्म करना होगा। देश में मुस्लिमो और इसाई की संख्या हिंदुओं  के मुकाबले कई गु ना बढ़  रहे है।  आने वाले समय इससे हिंदू समाज को खतरा बन जाएगा। वर्तमान में समान नागरिक संहिता लागू होना चाहिए। उन्होंने बताया कि सामाजिक समरसता को लेकर जनजागरण अभियान चला रही है। इस के लिए अनुसूचित जाति वर्ग के इलाको में साधु संत जायेंगे। इन इलाको में संपर्क करेंगे। उन्होंने कहा कि सामाजिक समरसता के लिए लोगो की सोच बदलनी होगी ।इसके लिए वीएचपी काम कर रही है। उन्होंने कहा कि विहिप राजनेतिक संगठन नही है। इसके कार्यकर्ताओं को चुनाव लडना हो तो पद छोड़ना उड़ता है। जो भी पार्टियां हिंदुत्व की बात करती है। वीएचपी उनके साथ है। 



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive