पं .दीनदयाल उपाध्याय राज्य स्तरीय फुटवाल टूर्नामेंट: सागर टाइटन क्लब और . विदिशा क्लब के बीच होगा फाइनल मैच

पं .दीनदयाल उपाध्याय राज्य स्तरीय फुटवाल टूर्नामेंट:  सागर टाइटन क्लब और . विदिशा क्लब के बीच होगा फाइनल मैच


सागर, 15 जनवरी 2023. पं . दीनदयाल उपाध्याय जी राज्य स्तरीय फुटवाल टूर्नामेंट के सातवें दिन पहले सेमीफाइनल मैच में विदिशा वि . आजाद क्लब काल्पी के बीच खेला गया । यह मैच अत्यधिक रोमांचकारी रहा । पहले हाफ के 15 वें मिनट में विदिशा के खिलाड़ी आयुष ने मैदान गोल कर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली । दूसरे हाफ में काल्पी की टीम ने गोल मारने के अच्छे मूहमेट बनाए परन्तु गोल करने में नाकाम रही । अंतिम क्षणों में काल्पी टीम के खिलाड़ियों ने काफी संघर्ष किया परन्तु कोई गोल न कर सके । अंतिम सीटी बजने तक विदिशा टीम ने 1-0 गोल से बढ़त बनाये रखते हुए विजयी हुई ।


 दूसरे सेमीफाइनल में टाइटन क्लब विरूद्ध सागर एफ.सी. के बीच खेला गया । पहले हाफ के 10 वें मिनट में टाइटन क्लब को पेनाल्टी शूट मिला । परिणाम स्वरूप टाइटन क्लब के खिलाड़ी गोल ने पेनाल्टी शूट में गोल कर 1-0 की बढ़त ले ली । दूसरे हाफ के 15 वें मिनट में सागर एफ.सी. के खिलाड़ी विवेक को रफ खेलने पर चलो कार्ड दिया । टाइटन क्लब के शहबाज खान ने 17 वें मिनट में अपनी टीम को मैदानी दूसरा दाग कर 2-0 की बढ़त बना ली । सागर एफ.सी. के खिलाड़ी सिद्दान के रफ खेलने के के कारण चलो कार्ड दिया गया । दूसरे हाफ के 25 वें मिनट में टाइटन टीम के खिलाड़ी गोलू ने गोल कर 3-0 से अजेय गोल की बढ़त ले ली ।
टाइटन टीम को लगातार दबदबा बनाये रखा परिणाम स्वरूप 32 वें मिनट में में अपनी जगह पक्की पुनः टाइटन क्लब के खिलाड़ी गौरव ने मैदानी गोल कर 4-0 से गोल कर फाइनल बना ली ।


आज के मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री श्याम तिवारी , पार्षद विवेक सक्सेना समिति अध्यक्ष पंकज मुखारया , सचिव बलवंत सिंह राठौर मंडल अध्यक्ष सौरभ केशरवानी , यशवंत सिंह राठौर गुड्डा श्रीवास्तव , हमीद मकरानी , यूसिफ सिद्धिकी , राम प्रसाद विश्वकर्मा राजेश खटीक राजू जाटव सहित अनेक कार्यकर्ता व खेल प्रेमी उपस्थित थे । मैच मुख्य निर्णायक पिंका दादा , अरविंद तिवारी सहा निर्णय सावन खान गोल खान फोर्थ एम्पायर कय्यूम खान थे ।


 समिति सचिव बलवंत सिंह राठौर ने बताया कि  सोमवार  को अपरांह 2 . 30 बजे से खेला जावेगा । जिसमें मुख्य अतिथि सांसद राजबहादुर सिंह , आयोजक एवं अध्यक्षता इंजी 0 प्रदीप लारिया , श्री राजेन्द्र सिंह मोकलपुर ( उपा . खनिज विकास निगम ) , श्री गौरव सीरोठिया ( जिलाध्यक्ष ) श्री हीरासिंह राजपूत ( अध्यक्ष जिला पंचायत ) श्री लक्ष्मीनारायण यादव ( पूर्व सांसद ) श्री प्रभुदयाल कुशवाहा ( प्रदेश मंत्री भाजपा ) श्रीमती लता वानखेड़े , श्री हरवंश सिंह राठौर , श्री अनिल तिवारी , श्री मिहीलाल अहिरवार , श्रीमती सविता / पृथ्वी सिंह बामोरा , श्रीमती मीना / राजू आदिवासी ( अध्यक्ष जन.पं. राहतगठ ) श्री अनुराग प्यासी ( प्रदेश संयोजक बुद्धिजीवी ) श्री चैनसिंह ठाकुर , श्रीमती पूनम / वीरेन्द्र श्री महेश साहू , श्रीमती जयंति मौर्य उपस्थित रहेंगे । उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी  नासिर मकरानी ने दी।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive