फुड प्वाइजनिंग से प्रभावित बच्चों से मिले मंत्री भूपेंद्र सिंह▪️सभी बच्चे स्वस्थ हैं, कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए

 फुड प्वाइजनिंग से प्रभावित बच्चों से मिले मंत्री भूपेंद्र सिंह

▪️सभी बच्चे स्वस्थ हैं, कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए


खुरई। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह खुरई सिविल अस्पताल पहुंच कर गोलनी ग्राम के फुड प्वाइजनिंग से प्रभावित बच्चों से मिले और उनके उपचार की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मंत्री श्री सिंह ने अधिकारियों को निर्देश देकर इस घटना की जांच कर, पूरे साक्ष्य जुटाने और तथ्यों के आधार पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। मंत्री श्री सिंह ने बच्चों के परिजनों से चर्चा करते हुए आश्वासन दिया कि सभी 37 बच्चे स्वस्थ हैं और खतरे से बाहर हैं। 

मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह इस घटनाक्रम की सूचना मिलते ही पृथ्वीपुर का दौरा अधूरा छोड़ कर खुरई सिविल अस्पताल रवाना हो गए थे। यहां पहुंकर उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी और चिकित्सकों से बात की और बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। एसडीओपी सुमीत केरकट्टा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सागर से फुड सिक्योरिटी आफीसर ने उपयोग किए गए भोजन से जुड़े तथ्यों की जांच आरंभ कर दी है।


 उनके द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। मौके पर प्रभारी कलेक्टर सहित सभी अधिकारी मौजूद थे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें