विधान के समापन पर निकली श्रीजी की रथयात्रा

विधान के समापन पर निकली श्रीजी की रथयात्रा


सागर 6 जनवरी. शास्त्री वार्ड स्थित विद्याभवन में मुनिश्री विलोक सागर महाराज एवं विबोध सागर महाराज के सानिध्य में आयोजित समोशरण विधान के समापन पर आज हवन के बाद श्रीजी की नगर रथयात्रा निकाली गई. जिसमें श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या शामिल होकर श्रीजी की आरती उतारी. 
   विद्या भवन में मुनि संघ के सानिध्य में विधान का आयोजन किया जा रहा था. जिसके समापन पर आज शुक्रवार की सुबह खुरई रोड स्थित विद्याभवन से श्रीजी की रथयात्रा शुरू हुई जो ओवरब्रिज से मोतीनगर चौराहा के रास्ते चमेली चौक, बड़ा बाजार, सराफा बाजार, कोतवाली, तीनबत्ती, कटरा नमक मंडी होती हुई विजय टॉकीज के रास्ते वापिस विद्या भवन पहुंची. शोभायात्रा में विधान के प्रमुख पात्र रथ पर विराजमान हुए. जिनमें प्रथम रथ पर आशीष जैन, दीपक जैन, एमएल जैन, दूसरे रथ पर महेंद्र जैन, आशीष मोदी, अनिल जैन, तीसरे रथ पर पंडित दीपचंद जैन, सौधर्म इंद्र चक्रवती परिवार, कुबेर महायज्ञ नायक एचसी जैन, पीसी नायक, सुबोध जैन, प्रदीप जैन, अरूण जैन, श्रीजी को लेकर विराजमान हुए. अन्य रथों पर महामंडलेश्वर संदीप जैन, मडलेश्वर राजकुमार जैन, महेंद्र जैन, अतुल जैन, कमल जैन, जयकुमार जैन, देवेंद्र लुहारी, महेंद्र कुमार जैन, सुनील जैन नरेंद्र जैन विराजमान हुए. रथयात्रा के नगर भ्रमण के दौरान जगह-जगह श्रीजी की आरती उतारी गई. कटरा नमक मंडी स्थित गौराबाई दिगंबर जैन मंदिर ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष संतोष जैन घड़ी, राकेश जैन चच्चा जी, सुनील जैन सेसई, अरविंद जैन, नवीन जैन आदि ने श्रीजी की आरती उतारी.श्रीजी की शोभायात्रा में पाठशाला परिवार, महिला मंडल, युवा वर्ग एवं गुरूकृपा पात्र संघ के सदस्यों के साथ पंचायत सभा के कपिल मलैया, रश्मि ऋतु शामिल हुईं.
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive