Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पं.लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि मनाई

पं.लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि मनाई


सागर.11.01.2023 .कांग्रेस कमेटी के जिला शहर मुख्यालय राजीव गांधी भवन तीनबत्ती पर भारत देश के द्वितीय प्रधानमंत्री और जय जवान जय किसान का नारा देने वाले पं.लालबहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर उन्हें स्मरण किया।
शास्त्री जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करके दो मिनिट का मौन रखकर तत्पश्चात जय-जयकार के नारे लगाये गये।
प्रदेश उपाध्यक्ष अमित दुबे रामजी ने कहा कि लालबहादुर शास्त्री जी की सादगी आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है। शास्त्री जी किसानों से लेकर देश की रक्षा करने वाले जवानों के प्रेरणास्रोत हमेशा रहे हैं और रहेंगे।
जिला शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष चक्रेश सिंघई ने कहा कि पंडित जी ने राजनीति में रहकर कई आदर्श प्रस्तुत किये। उनका पूरा जीवन ही संघर्षमय रहा।
प्रदेश सचिव सुरेंद्र चौबे  शास्त्री जी ने एक बयान,जो शासन करते हैं, उन्हें देखना चाहिए कि लोग प्रशासन पर किस तरह प्रतिक्रिया देते हैं,अंतत: जनता ही मुखिया होती है,का उल्लेख करते हुये शास्त्री जी को श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के नेतृत्व में आयोजित किया गया जिसमें जितेन्द्र सिंह चावला, शरद पुरोहित,प्रदीप गुप्ता,राकेश राय,महेश जाटव,जितेन्द्र रोहण,दीनदयाल तिवारी,बृजेन्द्र नगरिया,इम्तियाज हुसैन सागर साहू,नितिन पचौरी,कल्लू पटेल,जाहिद ठेकेदार,श्रीदास रैकवार,शफीक खान,फहीम,लल्ला यादव,पवन घोषी,अंकुर यादव,निक्की यादव,अन्नू घोषी,आकाश आदि उपस्थित रहे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive