Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सब्ज़ी मंडी की अव्यवस्थाओं को लेकर विधायक शैलेंद्र जैन का निरीक्षण, व्यापारियों और ठेकेदारों से की चर्चा

सब्ज़ी मंडी की अव्यवस्थाओं को लेकर विधायक शैलेंद्र जैन का निरीक्षण, व्यापारियों और ठेकेदारों से की चर्चा


सागर। सागर की सब्ज़ी मंडी में व्याप्त अव्यवस्थाओं और आम जन को हो रही परेशानियों की लगातार मिल रही जानकारी के बाद विधायक शैलेन्द्र जैन ने मंडी का दौरा कर बुनियादी व्यवस्थाओं को लेकर व्यापारियों और ठेकेदारों से चर्चा की। विधायक शैलेंद्र जैन ने तिलकगंज वार्ड स्थित नई सब्जी मंडी का निरीक्षण किया है। विगत दिवस पूर्व स्थानीय व्यापारियों द्वारा विधायक जैन से मिलकर वहां की अव्यवस्थाओं को लेकर बात रखी गयी थी। निरीक्षण में  मंडी सचिव राजेश भार्गव के साथ व्यवस्थाओं का मुआयना किया और अविलंब स्थितियां ठीक करने के निर्देश दिये। मुख्य रूप से मंडी में बाकी पड़े सड़क निर्माण व एल लाइट व्यवस्था के कार्य का प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा गया। वहीं विधायक ने मंडी की सफाई व्यवस्था पर और भी प्रभावी ढंग से सुधार लाने के लिए ठेकेदार को निर्देशित किया है। साथ ही मूल रूप से मंडी में एंट्री एग्जिट के लिए पूर्व में बने एक द्वार जो कि लंबे समय से बंद है। इस द्वार को खोले जाने को लेकर भी निर्देशित किया है ताकि किसानों, आमजनों और व्यापारियों को इसका लाभ मिल सके। विधायक ने मंडी में व्यापारियों से आग्रह किया की व्यवस्थाओं में सहयोग करें ताकि लोगों को आवागमन में समस्या न हो। निरीक्षण के दौरान भाजपा नेता नितिन बंटी शर्मा मंडी सचिव राजेश भार्गव एवं स्थानीय व्यापारी अधिकारी कर्मचारी  उपस्थित थे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive