राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत के खिलाफ राजस्व संबंधी गभीर शिकायते, मंत्री का इस्तीफा हो तभी हो सकेगी सही जांच : कांग्रेस
▪️हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में प्रत्येक कांग्रेस जन सक्रिय भूमिका निभाएं -अवनीश भार्गव
सागर,21 जनवरी 2023. राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत व उनके परिजनों द्वारा किसानों एवं कर्मचारियों की जमीनों पर अवैध तरीके से कब्जा करने की प्राप्त शिकायतो की जांच हेतु कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा गठित समिति जांच कमेटी ने अपनी जांच शुरू कर दी है।
प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष वरिष्ठ एडवोकेट सैय्यद साजिद अली को समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी, पूर्व मंत्री हर्ष यादव, विधायक तरवर लोधी, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री प्रभुसिंह ठाकुर, विधानसभा उपचुनाव प्रत्याशी श्रीमती पारूल साहू, राजकुमार पचौरी और एडवोकेट यावर खान को समिति का सदस्य बनाया गया है।
कमेटी के अध्यक्ष साजिद अली , सागर जिले की कांग्रेस प्रभारी अंजू सिंह बघेल, अवनीश भार्गव , सुरेंद्र चौधरी, पूर्व विधायक सुनील जैन, वीरेंद्र दवे,प्रभुसिंह ठाकुर सहित अनेक नेताओं की इसको लेकर बैठक हुई। बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा में साजिद अली ने कहा कि मंत्री गोविंद राजपूत के खिलाफ अलग अलग शिकायते मिली है । वह गंभीर है। उन्होंने महंत जगदीश दास, ससुराल पक्ष द्वारा जमीन गिफ्ट करने और बंधु गृह निर्माण सहकारी समिति की जमीन की खरीदी जैसे मामलो की चर्चा की।
उन्होंने कहा कि कानून सभी के लिए बराबर है। संभागीय मुख्यालय पर इस तरह की घटनाएं निंदनीय है। कांग्रेस कमेटी ने अपनी जांच प्रांरभ कर दी है। आने वाले समय में पार्टी ठोस सबूतों के साथ न्याय के लिए जनता से लेकर अदालत तक जाएगी। कमेटी के सदस्यों को मानसिंह के परिजनों से मिलने नही दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ब्लाक स्तर पर आंदोलन करेगी।
उन्होंने कहा कि यदि किसी के पास साक्ष्य है या किसी तरह के सबूत है तो वह कमेटी को दे सकता है। साजिद अली ने कहा कि इन मामलो को लेकर कांग्रेस बीजेपी से निष्कासित नेता राजकुमार धनौरा से भी संपर्क। कर रही है।
सागर जिले के प्रभारी अवनीश भार्गव ने कहा कि सारे मामले राजस्व से जुड़े है। इसलिए गोविंद राजपूत के राजस्व मंत्री रहते हुए सही जांच संभव नहीं है। राजस्व मंत्री को पद से हटाना चाहिए या उनको नैतिकता के नाते इस्तीफा देकर आरोपों की जांच कराना चाहिए। अंजू सिंह बघेल ने कहा कि राजस्व मंत्री के खिलाफ विधानसभा क्षेत्र में आंदोलन होगा। इसको लेकर राजधानी में भी प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष रेखा चौधरी, निर्मला सप्रे,राजकुमार पचोरी, सिंटू कटारे, सुरेंद्र चोबे, मुन्ना चोबे, जितेंद्र चावला, मुकुल पुरोहित,संदीप सबलोक, रमाकांत यादव, रवि सोनी ,चक्रेश सिंहई सहित अनेक लोग मोजूद थे।
शिवराज सरकार की नाकामियों को जनता तक पहुंचाएं - अंजू बघेल
हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में प्रत्येक कांग्रेस जन सक्रिय भूमिका निभाएं -अवनीश भार्गव
जिला कांग्रेस कमेटी की समन्वय समिति की बैठक आज राजीव गांधी भवन गौर मूर्ति पर आयोजित की गई। बैठक में प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस की प्रभारी गण श्री अवनीश भार्गव एवं श्रीमती बघेल सिंह बघेल के साथ सह प्रभारी गण श्री अजय दांतरे, श्री वीरेंद्र दवे, उपस्थित रहें
बैठक में प्रदेश के आगामी 26 जनवरी से आरंभ होने जा रहे हाथ से हाथ जोड़ो अभियान एवं वोटर लिस्ट पर काम करने के लिए बात की इस। इस अवसर पर जिला कांग्रेस प्रभारी श्रीमती अंजू सिंह बघेल ने कहा कि यह कांग्रेस का राष्ट्रीय अभियान है इसमें प्रत्येक कांग्रेस जन आवश्यक रूप से शामिल होकर आम मतदाता के पास पहुंचे उसके दुख तकलीफ को जाने समझे एवं अपनी पार्टी की बात रखें ।
जिला कांग्रेस प्रभारी श्री अवनीश भार्गव ने कहा कि यह वर्ष चुनावी वर्ष है ।पूरे प्रदेश में बदलाव की लहर यह। प्रदेश में जनता भाजपा की कुरीतियों से त्रस्त है इस अभियान से हमें जन-जन से जुड़कर उन्हें अपने साथ जोड़ना है। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के विरुद्ध कांग्रेस की बनाई जांच समिति के अध्यक्ष सैयद साजिद अली ने बताया किमंत्री राजपूत के खिलाफ आई शिकायतों को कांग्रेस गंभीरता से लेकर जांच कर रही है बैठक में समन्वय समिति के सदस्य पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने वोटर लिस्ट के संदर्भ में चर्चा की । , सागर जिला कांग्रेस के सह प्रभारी श्री वीरेंद्र दुबे एवं अजय दांतरे ने अभियान को सफल बनाने का आव्हान किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री प्रभु सिंह ठाकुर निवर्तमान अध्यक्ष रेखा चौधरी मोर्चा संगठन अध्यक्ष गण सिंटू कटारे ,राहुल चौबे, सैयद मेंह्जमीन अली, निर्मला सप्रे ,आशीष ज्योतिषी जितेंद्र चौधरी राजकुमार पचोरी एवं सुरेंद्र चौबे उपस्थित थे ।
साधारण सभा मै उपस्थित जनो मै मुकुल पुरोहित ,पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे माधवी चौधरी विजय साहू राम गोपाल खटीक शैलेन्द्र तोमर राशिद खान अशरफखान सूर्यकांत शुक्ला
विजय साहू रमाकांत यादव,निखिल चौकसे,सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें