अच्छे वर वधु के चयन में परिचय सम्मेलन सबसे उपयुक्त मंच :कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता
▪️अग्रवाल समाज का परिचय सम्मेलन
सागर। 13 जनवरी 2023. सागर में चल रहे अग्रवाल समाज के परिचय सम्मेलन सह अग्र भागवत कार्यक्रम के द्वितीय दिवस मुख्य अतिथि के रूप में डॉ गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ नीलिमा गुप्ता उपस्थित रहे | कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा महाराजा अग्रसेन जी एवं महालक्ष्मी जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर की ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा हमें गर्व है कि हम उस समाज के सदस्य हैं जिसे सेवाभावी समाज कहा जाता है हमारे समाज के पितामह ने आज से लगभग पाच हजार वर्ष पहले एक रूपया एक ईट का नारा देकर ना केवल एक नगर बसाया बल्कि हर व्यक्तियों को व्यापारिक रूप से सक्षम बनाया उसी सिद्धांत पर चलते हुए हम आज भी सेवा कार्य में तत्पर हैं उन्होंने परिचय सम्मेलन आयोजन समिति को बधाई देते हुए कहा कि अच्छे जीवनसाथी के चयन में परिचय सम्मेलन की महत्वपूर्ण भूमिका है पर अब हमें आधुनिक परिवेश के साथ सोच को बदलना होगा और परिचय सम्मेलन आयोजन में मल्टीमीडिया और सोशल मीडिया के माध्यमों को भी शामिल करना होगा उन्होंने अग्रोहा धाम जैसे ही सागर में भी महाराजा अग्रसेन जी का विशाल भवन निर्माण करने का समाज से आव्हान किया |
आज परिचय सम्मेलन मे परिचय का दौर निरंतर जारी रहा जिसमें समाज के विवाह योग्य युवतियों ने आगे आकर परिचय दिया एवं जीवन साथी के बारे में अपने विचार रखें ।
अग्र भागवत कथा आयोजन में कथा वाचिका द्वारा आज महाराजा अग्रसेन जी के नाग वंशी कन्या माॕ माधुरी जी से विवाह के प्रसंग एवं महाराज अग्रसेन जी के आदर्श शासन व्यवस्था का वृतांत सुनाते हुए कुलदेवी महालक्ष्मी जी के द्वारा महाराजा अग्रसेन जी को उनके वंशजों को समृद्धि एवं वैभव का
आशीर्वाद देने महालक्ष्मी वरदान का वृत्तांत सुनाया गया संगीतमय कथा में कुलदेवी महालक्ष्मी जी एवं महाराज अग्रसेन जी एवं अगर माधवी देवी की के स्वरूप के भव्य झांकी स्वरूप में दर्शन कराए गए कथा के दौरान उपस्थित मातृशक्ति एवं समाज जन ने अग्रसेन जी के विवाहोत्सव पर उल्लास से नृत्य किया |
सचिव मोहन अग्रवाल ने बताया है कि परिचय सम्मेलन के अंतिम दिवस मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश शासन के नगरीय प्रशासन मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह जी एवं सागर महापौर संगीता सुशील तिवारी उपस्थित रहेंगे |
आयोजन में भोपाल से मध्य प्रदेश अग्रवाल महासभा महिला इकाई की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सविता अग्रवाल श्रीमती रश्मि अग्रवाल युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल सहित प्रदेश भर से आए समाज जन उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें