Editor: Vinod Arya | 94244 37885

श्रीमती आदर्श रानी जैन पंचतत्व में विलीन, मंत्री भूपेंद्रसिंह ने जताया शोक

श्रीमती आदर्श रानी जैन पंचतत्व में विलीन, मंत्री भूपेंद्रसिंह ने जताया शोक

सागर ,10 जनवरी  2023। जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण के अध्यक्ष स्वदेश जैन गुड्डू भैया की मातेश्वरी श्रीमती आदर्श रानी जैन जी पंचतत्व में विलीन, श्रीमती जैन स्वर्गीय श्री मंत सेठ हुकुमचंद जैन की धर्मपत्नी थी, एवं पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष स्वर्गीय नरेश चंद जैन की माताजी, बायो भरा पूरा परिवार छोड़ कर गई।अंतिम यात्रा दोपहर निज निवास शोभा शांतिकुंज (बंगला) से नरयावली नाका मुक्तिधाम पहुंची।
यात्रा में परिवार के अशोक जैन (काका जी), पुत्र स्वदेश जैन गुड्डू भैया प्रकाश चंद जैन, भतीजे नवीन सुरेश चंद प्रवीण उदय चंद अमित अनूप विक्रमादित्य, पौत्र प्रिंस हर्ष (हैप्पी ) पर्व मानस(ऋषि) पूरा परिवार मौजूद था यात्रा में समाज के वरिष्ठ जन, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

यात्रा में प्रमुख रूप से सागर विधायक शैलेंद्र जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष सागर हीरा सिंह राजपूत, पूर्व विधायक सुनील जैन, त्रिलोकीनाथ कटारे, जगदीश यादव, भोलेश्वर तिवारी,सुखदेव मिश्रा,अंकलेश्वर दुबे ,विनोद तिवारी,पुष्पेंद्र सिंह मोकलपुर, विनोद गुरु, माधव कटारे, कृष्णा सिंह महुआ खेड़ा, विजय साहू, राजा सेन, राजकुमार सुमरेड़ी,मोहनलाल सौम्या, पंकज सिघई,आनंद तोमर, अवधेश तोमर, शैलेंद्र तोमर, विनोद यादव, बाबू सिंह लोधी, मन्ना चौधरी,नंद किशोर भारती, दीपक दुबे, राकेश सरवैया, अनिल सोनी,मनोज पवार, देवेंद्र तोमर, अमित राम जी दुबे, महेश जाटव, रमाकांत यादव, दीपक सिंघई, शिवराज लड़िया, बिल्ली रजक, जितेंद्र रोहण राजीव हजारी, विनीत ताले वाले आशीष ज्योतिषी,मुन्ना विश्वकर्मा, राकेश राय,सुधीर जैन, कमलेश साहू गढ़ाकोटा, पप्पू तिवारी,सिंटू कटारे,वसीम खान,धन सिंह अहिरवार, सुरेंद्र यादव, असू शेयद,सागर साहू,सोमेश जढ़िया छोटू सिलाकारी, रवि सोनी, राम शर्मा, राजू राठौर, मुकेश खटीक ओंकार साहू, निकिल चौकसे, ठाकुर दास कोरी,प्रफुल्ल तिवारी जितेंद्र चावला, पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे, शरद पुरोहित, योगराज कोरी, डीपी रिछारिया, महेंद्र दुबे सुधीर गुरहा,तोता यादव,अनिल कोठारी, जाहिद ठेकेदार, अमित वैसाखिया, पप्पू गुप्ता,अतुल नेमा, शहवाज हुसैन ,फ़िरदौस कुरैशी,जुनैद खान, अभिषेक पाठक,महेश पड़ेले, भैयन पटेल लीलाधर सूर्यवंशी सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

निज निवास पर जाकर शोक संवेदना प्रकट करने वालों में महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी, निधि जैन, जिला पंचायत की सदस्य शारदा खटीक, पूर्व विधायक बृज बिहारी पटेरिया, 
मुकेश जैन ढाना, आनंद स्टील,सुनील सराफ, दिनेश बिलहरा, कोमल जैन, गुड्डू जैन, सौरभ घड़ी, डॉक्टर अरुण सराफ, डॉक्टर संजय पाराशर, राजकुमार समैया विकास समैया, सुरेंद्र चौबे, रवि यादव, गगन गंगेले, राम शर्मा, प्रमोद जैन,अनूप वर्षा , पराग जैन लाल दुकान, संजय जैन टढ़ा, नरेंद्र मामा देवेंद्र मामा राजेंद्र मामा राकेश भैया  प्रमुख रूप से थे। 

मंत्री  भूपेंद्र सिंह ने श्रीमती आदर्शरानी जैन के निधन पर शोक व्यक्त किया, श्रद्धांजलि दी

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने सागर जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री स्वदेश जैन की पूज्य माता जी एवं स्वर्गीय सेठ हुकुमचंद जी जैन की धर्मपत्नी श्रीमती आदर्शरानी जैन के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है। मंत्री श्री सिंह ने बयान जारी कर कहा है कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करे, इस दुख की घड़ी में हम सभी सेठ परिवार के साथ हैं।




_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive