अग्रवाल समाज के तीन दिवसीय परिचय सम्मेलन सह अग्र भागवत कार्यक्रम का हुआ आगाज

अग्रवाल समाज के तीन दिवसीय परिचय सम्मेलन सह अग्र भागवत कार्यक्रम का हुआ आगाज


सागर : अग्रवाल विकास सभा सागर द्वारा आयोजित अग्रवाल समाज के तीन दिवसीय परिचय सम्मेलन सह अग्र भागवत कथा आज से प्रारंभ हुयी | आयोजन के पहले कलश यात्रा निकाली गई | कार्यक्रम के प्रारंभ गणेश वंदना से हुआ उसके बाद विशिष्ट अतिथियों द्वारा महाराजा अग्रसेन जी एवं कुलदेवी महालक्ष्मी जी प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
 कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित सांसद राज बहादुर सिंह ने आयोजन की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए आयोजक मंडल को शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज एक आदर्श समाज है जो हमेशा समाज के निर्धन एवं जरूरतमंद वर्ग की सहायता सदैव खड़ा रहता है एवं पर सेवाभाव में संकल्प के साथ हमेशा अग्रणी रहता है ।

विशिष्ट अतिथि के रूप उपस्थित विधायक शैलेन्द्र जैन  ने"नमो मेष की शुभ बेला मे लेकर दृढ़ विश्वास चले समय आ गया चले फिर से देश का नवनिर्माण कर इतिहास रचे" कविता के माध्यम अग्रवाल समाज के तीन दिवसीय युवक युवती परिचय सम्मेलन सह अग्र भागवत कथा आयोजन की प्रशंसा की उन्होने कहां कि अग्रवाल समाज मेरा परिवार है और देश और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ व्यापार मे अग्रवाल समाज अग्रणी है देश के नवनिर्माण और अर्थव्यवस्था मे अग्रवाल समाज का महत्वपूर्ण योगदान है, महाराजा अग्रसेन जी का एक रूपया एक ईट का नारा समाजवाद का मूल आधार है सागर अग्रवाल समाज का यह आयोजन अपने आप मे अद्भुत है जहाँ एक मंच पर परिचय को जोड़ने के लिए परिचय सम्मेलन चल रहा है वही दूसरे मंच पर अग्र भागवत कथा मे माध्यम से धार्मिक पवित्रता का संचार हो रहा है उनके साथ उनकी पत्नी अनुश्री जैन साथ रही|

 आयोजन के प्रथम दिवस  30 प्रत्याशियो का मंच से परिचय कराया गया, कुछ युवको ने स्वयं जीवनसाथी चयन के लिए अपनी खुलकर राय व्यक्त की | परिचय सम्मेलन के बाद राष्ट्रीय कथा वाचिका श्रीमती कमलेश गर्ग जी द्वारा संगीतमय अग्र भागवत कथा के माध्यम से क्षत्रिय कुल मे उत्पन्न महाराजा अग्रसेन जी के जन्म का वृतान्त सुनाया गया | कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रेखा अग्रवाल एवं सुचिता अग्रवाल ने किया तथा आभार अध्यक्ष आलोक अग्रवाल जी ने व्यक्त किया |

मोहन अग्रवाल ने बताया कि कल द्वितीय दिवस की मुख्य अतिथि केन्द्रीय विश्वविद्यालय सागर की कुलपति प्रो.नीलिमा गुप्ता होगी ।कार्यक्रम मे श्री ओम प्रकाश अग्रवाल, श्री रवि अग्रवाल श्री बालकृष्ण अग्रवाल , श्री राज किशोर अग्रवाल ,श्री गिरधारी लाल अग्रवाल  श्री जगदीश प्रसाद अग्रवाल जी श्री करोड़ी लाल जी अग्रवाल श्री आलोक अग्रवाल श्री शिवकुमार भीमसरिया जी श्री अशोक अग्रवाल  राकेश गर्ग कमल


 अग्रवाल पंछी रूप किशोर अग्रवाल श्री मनोज अग्रवाल गुड्डा श्री राजेश अग्रवाल श्री शरद अग्रवाल मिंटू राकेश अग्रवाल आशीष अग्रवाल, रूप किशोर अग्रवाल राजेंद्र कुमार अग्रवाल रामशंकर अग्रवाल लक्ष्मीनारायण अग्रवाल श्री वीरेंद्र अग्रवाल श्री डालचंद अग्रवाल जी गीतेश अग्रवाल हिमांशु अग्रवाल मुकेश

 अग्रवाल विशाल अग्रवाल अभिषेक अग्रवाल मनीष अग्रवाल मोहन अग्रवाल विवेक अग्रवाल शरद पोद्दार अंशुमन अग्रवाल संजय अग्रवाल सीए राजकुमार अग्रवाल उमेश अग्रवाल,श्रीमती शशीकांत अग्रवाल श्रीमती शरद अग्रवाल श्रीमती मुकुलअग्रवाल श्रीमती आरती अग्रवाल श्रीमती सीमा अग्रवाल आकांक्षा अग्रवाल सुनीता अग्रवाल प्रीति अग्रवाल मधु अग्रवाल मोनिका अग्रवाल नेहा अग्रवाल बरखा पोद्दार प्रीति अग्रवाल कैंट मोनिका अग्रवाल मनोरमा अग्रवाल सहित बाहर से आये स्व जातीय बंधु उपस्थित रहे |
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive