Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत कर बीजेपी को जिताए : सुशील तिवारी

बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत कर बीजेपी को जिताए : सुशील तिवारी


पथरिया। 
बीजेपी के कार्यक्रमो के तहत आकांक्षी विधानसभा पथरिया के मंडल सदगुवा की बैठक आज  मंडल मुख्यालय सदगुवा मे दोपहर में आयोजित की गई। जिसमे मुख्य अतिथि आकांक्षी विधानसभा प्रभारी सुशील तिवारी सागर,पूर्व मंत्री डा रामकृष्ण कुसमरिया  ,पूर्व विधायक लखन पटेल , पूर्व जिलापंचायतअध्यक्ष शिवचरण पटेल   , विधानसभा प्रभारी रामेश्वर चौधरी ने संगठनात्मक चर्चा और आगामी कार्यक्रमो पर चर्चा की गई।
मंडल अध्यक्ष महेश पटेल  द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया ।

मुख्य अतिथि सुशील तिवारी ने कहा कि कार्यकर्ता  बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत कर आने वाले विधानसभा चुनाव मे कमल के निशान को अपना प्रत्याशी मानकर  बीजेपी को वजीयी बनाए। यही हमारा आकांक्षी विधानसभाका लक्ष्य है। मंच संचालन महामंत्री केदार चौधरी व आभार भूषण पटेल ने किया।कार्यक्रम मे मंडल के सभी पदाधिकारी व सदस्यो की विशेष उपस्थिति रही
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive