Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर जैन पंचायत सभा की कार्यकारिणी घोषित

सागर जैन पंचायत सभा की कार्यकारिणी घोषित


सागर। श्री दिगंबर जैन पंचायत सभा,सागर की कार्यकारिणी सभी वरिष्ठ समाजसेवियों की सहमति से अध्यक्ष मुकेश जैन ढाना ने घोषित कर दी है कार्यकारिणी में 15 संरक्षक,7 उपाध्यक्ष, 7 मंत्री, 12 कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए हैं जबकि संगठन मंत्री के रूप में अनिल जैन नैनधरा को मनोनीत किया है।
निदेशक महेश जैन बिलहरा और संतोष जैन घडी है। कार्यअध्यक्ष सुरेन्द्र जैन  मालथौन, रश्मि रितु जैन,महामंत्री कपिल मलैया, कोषाध्यक्ष दिनेश जैन बिलहरा के अलावा संरक्षक विधायक शैलेंद्र जैन, देवेंद्र जैन जैना, सुगम कोठारी, पीसी नायक, प्रेमचंद उपकार, गुलजारीलाल जैन, अंकुर कॉलोनी, सुरेश जैन कोट वाले राजाभैया जैन, अजित समैया, सुभाष चौधरी, दुलीचंद चंदेरिया, ऋषभ जैन बांदरी, आनंद जैन स्टील, नेवी जैन और मनोज जैन लालो को बनाया है।


 जबकि उपाध्यक्ष प्रदीप रांधेलिया, प्रकाश जैन पारस, प्रदीप समैया, मुकेश सराफ, प्रदीप जैन पड़ा, सुभाष जैन खाद और नीलेश भूसा को बनाया है जबकि मंत्री सौरभ जैन बूंद विकास टोनी केसली, राकेश जैन चच्चा, तरुण जैन कोयला, डीके जैन पूर्व आईटीओ, डॉ मुकेश जैन मोराजी, मनीष नायक किराना को बनाया गया है। कार्यकारिणी सदस्य अशोक जैन वीर, सुरेंद्र जैन डबडेरा, डॉ महेंद्र जैन, सुदीप जैन सीए, राजेश जैन सेंट्रल बैंक, अजय सराफ शिक्षक, प्रमोद जैन पटना, आशीष जैन पटना, आदेश जैन, अशोक जैन वर्धमान, अजय जैन देवरी और नीरज जैन सेमरा को बनाया गया है। 


अध्यक्ष मुकेश जैन ढाना ने बताया की कार्यकारिणी के गठन के उपरांत जल्दी ही सभा की पहली बैठक बुलाई जाएगी और उसके पश्चात शपथ ग्रहण समारोह होगा। कार्यकारिणी में सागर नगर के सभी क्षेत्रों के लोगों को शामिल किया गया है।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive