देवरीकला धान उपार्जन केन्द्र में अनियमिताएं, कलेक्टर मीडिया बंद करने का आदेश

देवरीकला धान उपार्जन केन्द्र में अनियमिताएं, कलेक्टर मीडिया बंद करने का आदेश


सागर 8 जनवरी 2023
खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर प्राथमिक साख सहकारी समिति देवरीकला उपार्जन कोड 59010019 द्वारा  संचालित धान उपार्जन केन्द्र की 7 जनवरी को जांच की गई । जांच में धान उपार्जन केन्द्र पर खरीदी मात्रा से कम धान पाई जाना, किसान के भौतिक रूप से लाये बिना धान की पोर्टल पर प्रविष्टि किया जाना, अमानक स्तर की धान की खरीदी किया जाना, केन्द्र पर रखी धान में सिलाई एवं टेग नहीं लगे होना, शासन द्वारा निर्धारित माप के अनुसार वजन नहीं पाया जाना एवं बारदाने की गणना का मिलान सही नहीं पाया जाना आदि अनियमितताएं पाई गई।
उक्तानुसार प्राथमिक साख सहकारी समिति देवरीकला उपार्जन कोड 59010019 द्वारा संचालित धान उपार्जन केन्द्र पर पाई गई अनियमितताओं के कारण केन्द्र को तत्काल बंद किया गया है। साथ ही उसे  भविष्य में उपार्जन कार्य से ब्लेक लिस्टेड किया कर दिया गया है। किसान भाइयों को धान उपार्जन करने हेतु नए उपार्जन केंद्र में  संबद्ध किया गया है।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive