विस्थापित न होने वालों पर होगी कार्रवाई : मेयर संगीता तिवारी
सागर 28 जनवरी 2023 ।डेयरी विस्थापन पर 7 फरवरी से शुरू की जाएगी एवं विस्थापित न होने वाले डेयरी मालिकों पर 144 के तहत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उक्त निर्देश नगर निगम महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने दिए ।
महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने आज कलेक्टर श्री दीपक आर्य, नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल के साथ हफसिली ग्राम पहुंचे जहां डेयरी परियोजना का कार्य देखा।
महापौर श्रीमती संगीता तिवारी ने डेयरी परियोजना का कार्य पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्य पूर्ण हो चुका है, और शहर के डेयरी मालिक 7 फरवरी के पूर्व अपना अपना रजिस्ट्रेशन कराकर तत्काल विस्थापन प्रारंभ करें। महापौर श्रीमती तिवारी ने बताया कि डेयरी विस्थापन स्थल पर समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा चुकी है।
नगर निगम महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने समस्त डेयरी मालिकों से अपील की है कि वह 7 फरवरी तक अपना पंजीयन कराएं। पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर अपनी जमीन आवंटित कराएं एवं विस्थापन प्रारंभ करें। महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने बताया कि 7 फरवरी के बाद जो भी डेयरी मालिक डेयरी परियोजना स्थल पर अपने डेयरी विस्थापित नहीं करेगा, उनके खिलाफ सख्ती के साथ कार्यवाही की जाएगी एवं 144 के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शहर को स्वच्छ एवं साफ रखने के लिए डेयरी विस्थापन कार्य अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि डेयरी विस्थापन होने से न केवल शहर साफ स्वच्छ रहेगा। बल्कि दुर्घटनाएं भी नहीं होगी। महापौर श्रीमती संगीता तिवारी ने समस्त डेयरी मालिकों से अपील की है कि वह तत्काल अपना रजिस्ट्रेशन करा कर डेयरी परियोजना में अपनी डेयरी विस्थापन करें। है
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें