Editor: Vinod Arya | 94244 37885

संविदा स्वास्थ कर्मचारियों की मांगो पर सरकार का सकारात्मक निर्णय होगा : मंत्री भूपेंद्र सिंह

संविदा स्वास्थ कर्मचारियों की मांगो पर  सरकार का सकारात्मक निर्णय होगा : मंत्री भूपेंद्र सिंह


सागर। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल के अठारहवें दिन की जारी रही, स्थानीय सीएमएचओ कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन वा नारेबाजी जारी रही संविदा कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल ने प्रतीय जंयोजक अमिताभ चौबे के नेतृत्व में नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह से भेंट की।
 इस दौरान मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कर्मचारियों को बताया कि प्रदेश सरकार पूरी गंभीरता पूर्वक मांगों पर कार्यवाही कर रही है तथा संविदा स्वास्थ्य कर्मचारीयों के पक्ष में सकारात्मक शीघ्र ही निर्णय लिये जायेंगे देश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सी समाज के प्रत्येक वर्ग के प्रति सहृदयता व सहानुभूति रखते है तथा संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का समस्त प्रकरण मुख्यमंत्री जी के संज्ञान में है। 
मुलाकात के बाद संघ के प्रांतीय संयोजक अमिताभ चौबे ने कहा कि हमें प्रदेश के समस्त 32000 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी को यह पूर्ण विश्वास है कि इस बार प्रदेश सरकार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के पक्ष में नियमितिकरण के आदेश जारी करेंगे साथ ही संघ ने यह भी निर्णय लिया है कि नियमितीकरण के आदेश होते ही प्रदेश के समस्त 32000 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी भोपाल में एकत्रित होकर माननीय मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मंत्री नगरीय प्रशासन मंत्री जी का रक्त से तुला दान करेंगे जिला अध्यक्ष विनोद सैनी ने अवगत कराया की संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा मध्य प्रदेश के समस्त 52 जिलों में 32000 कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है जिसके चलते प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं एवं समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों की सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हो रही है शासन द्वारा कर्मचारी हितों की अनदेखी लंबे समय से की जा रही है इसी उदासीनता के कारण हमें मजबूर होकर आंदोलन का रास्ता चुनना पड़ा। 
इस अवसर पर प्रांतीय संयोजक अमिताभ चौबे अनुज सैनी ब्रजेश तिवारी, चंद्रशेखर कोरी, मनीष बोहरे, योगेंद्र गौर, ज्योति पांडे ज्योति पांडे मंजू रैकवार मंजू रैकवार रितु पटेल कपिल रजक गीता पटेल विनीता पियासी दिलीप रजक भरत भंडारी प्रमोद सोनी आदित्य विजय उपाध्याय भगवानदास अहिरवार भारती अहिरवार आरके तोमर वंदना चौरसिया विजेता राजपूत सीमा रोहित नीलम दुबे सुनीता मिश्रा शिल्पी तिवारी प्रतिभा कोर सतीश वैद्य रविकांत मिश्रा रविकांत मिश्रा फारुख खान अंजलि विश्वकर्मा मनोज कुमार पटेल रिजवान अंसारी ललित विश्वकर्मा राजकुमार पांडे अनुराग मलैया श्री राम पटेल सहित बड़ी संख्या में संविदा स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।




_____________________________


एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive