Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पं. दीनदयाल उपाध्याय जी राज्य स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट : विदिशा क्लब ने पेनाल्टी शूट से 5–4 से जीता फाइनल

पं. दीनदयाल उपाध्याय जी राज्य स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट : विदिशा क्लब ने पेनाल्टी शूट से 5–4 से जीता फाइनल

सागर। पं. दीनदयाल उपाध्याय जी राज्य स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में विदिशा क्लब की टीम में शानदान खेल का प्रदर्शन करते हुए ट्राई ब्रेकर से 5-4 से पंडित दीनदयाल उपाध्याय सिल्पर जुबली प्रतियोगिता 25वाँ वर्ष के फाइनल मैच का कप अपने नाम किया। यह फाइनल मैचे विदिशा क्लब विरुद्ध सागर टाइटन के मध्य खेला गया। पहले हाफ में सागर टाइटन ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया परन्तु गोल न कर सके। दोनों टीमों में जबरजस्त संघर्ष चलता रहा। दूसरे हाफ में विदिशा क्लब ने मूह बनाकर गोल करने के अनेक प्रयास किये परन्तु वह भी गोल न कर सके। दोनों टीमों के रक्षा पंक्ति काफी मजबूत होने से आज का फाइनल मैच बिना किसी परिणाम के पूरा हुआ।


फुटवाल नियमों के अनुसार दोनों टीमों को 5-5 पेनाल्टी शूट का अवसर दिया। जिसमें विदिशा क्लब ने 5 तथा सागर टाइटन ने 4 गोल कर विदिशा क्लब ने यह फाइनल मैचे 5-4 से जीत हासिल की। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 16 टीमों ने भाग लिया था जिसमें विदिशा को अनुशासित टीम घोषित कर शील्ड प्रदान की गई तथा विदिशा के ही खिलाड़ी अंशुल को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।


राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत और सांसद राज बहादुर सिंह ने दी ट्राफी

आज के इस भव्य फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में मुख्य अतिथि राजस्व व परिवहन केबिनेट मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत , विशेष अतिथि सासद श्री राज बहादुर सिंह . आयोजक एवं विधायक इं. प्रदीप लारिया, विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रदेश मंत्री श्री प्रभुदयाल कुशवाहा, प्रदेश मंत्री भाजपा श्रीमती लता वानखेडे. श्री हरवंश सिंह राठौर (पूर्व विधायक) डॉ. अनिल तिवारी, श्री अनुराग प्यासी, श्री चैनसिंह ठाकुर, श्रीमती पूनम वीरेन्द्र पटेल, श्री नरेन्द्र अहिरवार, श्री बंटी राठौर, बलवंत सिंह ठाकुर, मंडल अध्यक्ष सौरभ केशरवानी, आफीसर यादव, श्याम सुन्दर मिश्रा, सरबजीत सिंह राजू आदिवासी गणेश केशरवानी, हरिओम केशरवानी, मुबीन मकरानी, शेखर चौधरी विमला यादव, हमीद मकरानी, गुडडा श्रीवास्तव राजेश खटीक राजेश जाटव राजेन्द्र यादव अमरसिंह कुशवाहा, मधु मौर्य, एम.डी. त्रिपाठी, निहिल मिश्रा, युसुफ सिद्धिकी, मीना मौर्य, तिजोलेराम विश्वकर्मा राम प्रसाद विश्वकर्मा, शुभम सैनी, प्रमोद चौकसे अभय केशरवानी जस्सी सरदार सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। मैच मुख्य निर्णायक एम.एल. यादव सहा. निर्णायक गोल खान, सरवन खान थे। मुख्य अतिथि श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने दोनों को शुभकामनाएं। उपविजेता टीम के प्रत्येक सदस्य को सहयोग राशि की घोषणा की। सांसद श्री राजबहादुर सिंह ने स्टेडियम के बिस्तार के लिए सहयोग की पहल की। विधायक इंजी. प्रदीप लारिया जी सफल आयोजन पर भाग लेने वाली सभी टीमों, आयोजन समिति के सदस्यों तथा दर्शाकों का आभार मानते हुए शुभकामनाएं दी। स्वागत भाषण अध्यक्ष पंकज मुखारया तथा आभार सचिव श्री बलवंत सिंह राठौर ने माना। संचालन मंडल अध्यक्ष सौरभ केशरवानी ने किया। उक्त जानकारी समिति अध्यक्ष पंकज मुखारया ने दी।

 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive