Editor: Vinod Arya | 94244 37885

भारत विकास परिषद महाकौशल प्रांत की सागर शाखा ने निर्धन 5 बच्चियों की शिक्षा की जिम्मेदारी ली

भारत विकास परिषद महाकौशल प्रांत की सागर शाखा ने निर्धन 5 बच्चियों की शिक्षा की जिम्मेदारी ली

सागर,18 जनवरी 2023. भारत विकास परिषद महाकौशल प्रांत की सागर शाखा द्वारा निर्धन बालिकाओं की शिक्षा एवं गोद लेने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में लगभग 60  बच्चे उपस्थित थे। कार्यक्रम का प्रारंभ वंदे मातरम गीत के साथ हुआ । स्वागत गीत नृत्य करते भवानी प्रसाद आश्रम के बच्चों ने प्रस्तुति दी ।
विशिष्ट अतिथि के रूप में सुश्री आकांक्षा मलैया रीजनल मंत्री, महिला बाल विकास भारत विकास परिषद् की ओर से  उपस्थित रहीं। उन्होंने बताया कि भारत विकास परिषद का महिला एवं बाल विकास के अंतर्गत बेटियों को गोद लेने का प्रकल्प है। इस प्रकल्प में जिस भी बेटी को गोद लेते हैं उसकी संपूर्ण शिक्षा की जिम्मेदारी संस्था लेती है। इस कार्यक्रम के अवसर पर परिषद की सागर शाखा ने 5 बच्चियों को गोद लिया है जिसका संचालन विचार समिति द्वारा भवानी प्रसाद आश्रम में कक्षाओं के माध्यम से किया जाता है।


कार्यक्रम को तीन सत्रों में विभाजित किया गया था। प्रथम सत्र  में मुख्य अतिथि  डॉ. गौरी शंकर चौबे विभाग संघ चालक सागर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ  ने बच्चों की मोटिवेशनल कक्षा ली एवं उन्होंने जीवन जीने की कला के साथ सफल व्यक्तियों के गुरु मंत्र बताए। नन्हे मुन्ने बच्चों ने डॉ. चौबे से  उनके चिकित्सा एवं समाज सेवा के क्षेत्र  में उनकी कठिनाई व संघर्ष पूर्ण रहस्य भी जाने। 

कार्यक्रम अध्यक्ष पं. आलोक मिश्रा प्रांतीय अध्यक्ष, भारत विकास परिषद महाकौशल प्रांत जबलपुर ने बताया कि भारत विकास परिषद राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का अनुशांगिक संगठन है ।
स्वागत भाषण शाखा अध्यक्ष अखिलेश समैया ने दिया। उन्होंने  अपने संबोधन में भारत विकास परिषद् शाखा के आगामी कार्यक्रम एवं भारत को जानों कार्यक्रम का उद्देश्य, भारत के गौरवशाली इतिहास को समस्त विद्यार्थियों तक पहुंचाना इस हेतु प्रतिवर्ष भारत को जानों प्रतियोगिता विद्यार्थियों के बीच आयोजित की जाती है जो शाखा से जिलों एवम जिलों से प्रांत स्तर फिर क्षेत्रीय एवम राष्ट्रीय स्तर पर होती है ।


द्वितीय सत्र में बच्चों द्वारा बनाई गई चित्रकला, प्रेरक कार्ड का अवलोकन मंचाशीन अतिथियों द्वारा किया गया एवम सांत्वना पुरुष्कार भी समस्त बच्चों को मंच से ही दिया  गया ।
तृतीय सत्र में भारत विकास परिषद के प्रांतीय पदाधिकारी डॉ. संजीव कठल सहित सभी पदाधिकारियों ने लर्निंग इनिशिएटिव फॉर इंडिया की मुहिम लीफी चेंजमेकर्स फैलोशिप एवं विचार समिति के अंतर्गत बच्चों को नि:शुल्क पढ़ाया जा रहा है। इसी तारतम्य में परिषद के पदाधिकारियों ने दस हजार रुपये की नगद राशि  का लिफाफा सौंपा।
संचालन शाखा सचिव संजय अग्रवाल एवं आभार श्रीनाथ नेमा जी ने माना । पदाधिकारियों का स्वागत आशुतोष नेमा ने किया। राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ । कार्यक्रम में इंद्रजीत दुबे, जुगल किशोर उपाध्याय, सरिता गुरु, पूजा ठाकुर, प्रशांत सहित भवानी प्रसाद आश्रम टीम, सनाध्य धर्मशाला के पदाधिकारी एवं भारत विकास परिषद शाखा सागर के सदस्य उपस्थित रहे।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive