Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बांदरी के चार ग्रामों में 39.36 लाख के आंगनवाड़ी भवनों का भूमिपूजन▪ आंगनवाड़ी भवन बनने से सुविधाओं में बढ़ावा होगाः श्रीमती सरोज सिंह

बांदरी के चार ग्रामों में 39.36 लाख के आंगनवाड़ी भवनों का भूमिपूजन

▪ आंगनवाड़ी भवन बनने से सुविधाओं में बढ़ावा होगाः श्रीमती सरोज सिंह


बांदरी( सागर),25 जनवरी 2023. जिला पंचायत सागर की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह ने बांदरी में आयोजित कार्यक्रम में 9.16 करोड़ लागत के हड़ुआ-हड़ली मड़ावनमार मार्ग का भूमिपूजन एवं बांदरी के चार ग्रामों में 39.36 लाख लागत के चार आंगनवाड़ी भवनों की सौगात दी। श्रीमती सरोज सिंह ने बांदरी नगर परिषद अंतर्गत ग्राम मूड़री में 9.84, ग्राम सातपुर में 10.37, ग्राम पीरई में 8.78 एवं ग्राम सेमरा जामूदीप में 10.37 लाख लागत के नवीन आंगनवाड़ी भवन निर्माण का भूमिपूजन किया। 




 भूमिपूजन कार्यक्रम में भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि यहां नया आंगनवाड़ी भवन बनने से सुविधाओं में बढ़ावा होगा। बच्चों को अच्छा पोषण आहार, गर्भवती महिलाओं को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा, नवजात शिशुओं के समय पर टीकाकरण की सुविधा मिलेगी।


श्रीमती सरोज सिंह ने कहा कि भाजपा की सरकार जनकल्याण की अनेक योजनाएं चला रही है। उन्होंने कहा कि बेटी के जन्म होने पर उसे लाड़ली लक्ष्मी योजना से जोड़ा जाता है। माता पिता पर बेटियां बोझ न बने इसलिए सरकार उनकी पढ़ाई का खर्चा उठाती है। बेटी किसी भी प्रकार शिक्षा ग्रहण करना चाहे उसकी फीस मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार भरती है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी ने बेटियों के विवाह के लिए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं बनाई हैं। 
 जिला पंचायत सागर की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह ने हड़ुआ-हड़ली मड़ावनमार मार्ग के भूमिपूजन कार्यक्रम में कहा कि बांदरी के नगर परिषद बनने के बाद क्षेत्र की तस्वीर बदल गई है। उन्होंने कहा कि विगत दिनों मंत्री श्री सिंह ने पहरगुवां में 2 करोड़ लागत की विभिन्न सीसी सड़कों का लोकार्पण किया था। 


     श्रीमती सरोज सिंह ने कहा कि मंत्री श्री सिंह ने पहरगुवां में 1.22 करोड़ की लागत से जर्जर स्थान को सुंदर झील का स्वरूप देकर एक पिकनिक स्पाट के रूप में बदल दिया है। श्रीमती सरोज सिंह ने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले इसलिए मंत्री श्री सिंह ने बांदरी में 38 करोड़ की लागत का सीएम राइज स्कूल स्वीकृत कराया है। 


भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की


 प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा खुरई विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्य और महिलाओं के लिए रोजगार दिलाने किए जा रहे निरंतर प्रयासों से प्रभावित होकर बांदरी में महिलाओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। जिला पंचायत की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह ने समक्ष बांदरी के ग्राम मूड़री से एक दर्जन से अधिक महिलाओं ने भाजपा की सदस्यता ली है। श्रीमती सरोज सिंह ने सभी महिला सदस्यों को भाजपा के कमल के फूल वाला दुपट्टा पहनाकर भाजपा की सदस्यता दिलाई और पार्टी में उनका स्वागत किया। 

     इस अवसर पर श्रीमती अनीता ताम्रकार, रोशनी तिवारी, शारदा लोधी, पार्वती लोधी, पार्वती दांगी, नाजमा खान, कल्पना यादव, राबिया बी, सीमा अहिरवार, मेघा ठाकुर, बैजंती यादव, इंदिरा यादव, ममताबाई अहिरवार, रश्मि यादव, नीलू यादव, हसीना बेगम, ज्योति यादव, राधिकारानी यादव, लक्ष्मीबाई अहिरवार, तबस्सुम बी, सुनीता यादव, कमलाबाई यादव, सीतारानी यादव, सुबीना बी, शबाना बी, प्रेमरानी बाई, दामोति बाई, सरस्वती यादव, विश्वनाथ सिंह, कुलदीप राय, राजा सिंह राजपूत, महेश पाराशर, सनत साहू, धर्मेन्द्र लोधी, सम्मर सिंह पार्षद, उदयपाल यादव, पुष्पेन्द्र यादव,देवी दयाल कुशवाहा, भगवान सिंह लोधी, सुरेन्द्र यादव, वीरेन्द्र भार्गव, गंगाराम यादव, नथनसींग यादव, सेवाराम यादव, मुहम्मद खान, रतनसींग यादव, राजाराम यादव, जगदीश यादव, अजबसींग यादव, गोकल प्रजापति आशाराम प्रजापति, रमेश यादव, असफाक खां, समशेर खां, खुशाल अहिरवार, जालम अहिरवार, विजय यादव, जगभान यादव, गोविंद अहिरवार, रतन यादव सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। 


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive