देवरी पुलिस ने पकड़ी 2 लाख की अवेध देशी शराब, दो कारों से की जब्त
सागर। सागर जिले की देवरी पुलिस ने 10 दिन में लगातार तीसरी बार पकडी अवैध शराब है। आज दिनांक को जप्त 360 लीटर लाल मशाला शराब कीमती 2 लाख रुपये की एंव 2 फोर व्हीलर गाडी और 2 आरोपीयो को गिरफतार किया है।
पुलिस अधीक्षक सागर के मार्गदर्शन में अवैध शराब के विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बीना के निर्देशन में तथा श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी महोदय देवरी व थाना प्रभारी निरीक्षक उपमा सिंह के नेतृत्व में आज दिनांक 28.01.23 को जरिये मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पिपरिया में मरघटा के पास दो फोरव्हीलर गाडियों में भारी मात्रा में शराब आ रही है ।जो मुखबिर के बताये स्थान की तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ उनि ललित बेदी, आर वीरेन्द्र, आर. राजीव, आर.1 घनश्याम, आर. पूरन, आर. नरसिंह एंव आर. सरजीत के रेड कार्यवाही किया । मुखबिर के बताई सूचना सही पाई गई मौके पर उक्त दोनो वाहन क. एमपी 20 बीए 3642 एंव केए 01 एएफ 8017 गाडियां मिली। जिन्हे घेरा बंदी कर पकड़ा जो पुलिस को देखकर गांडियों को लेकर भगाने लगे। गाडियों को रोका गया जिन गाडियों में बैठे व्यक्तियों से नाम पता पूछा जिसने अपना नाम जितेन्द्र पिता रामसिंह लोधी उम्र 19 साल नि. मालाकला थाना पाटन जिला जबलपुर एव राघवेन्द्र पिता चैन सिंह लोधी उम्र 18 साल नि. कटरा थाना बेलखेडा जिला जबलपुर के कब्जे से 360 लीटर लाल मशाला शराब कीमती 2 लाख रुपये की एंव एक बुलेरो गाडी एवं एक ईको स्पोर्ट गाड़ी कीमती 8 लाख रुपये की जप्त की गई है अन्य दो आरोपी फरार हो गये है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें