Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पीएम की पुस्तक ’एग्जाम वारियर्स’ पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता का 23 जनवरी को, केंद्रीय विद्यालय में

पीएम की पुस्तक  ’एग्जाम वारियर्स’ पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता का 23 जनवरी को, केंद्रीय विद्यालय में
जेड


सागर।नगर मै स्थित केन्द्रीय विद्यालय क्र 1 सागर मै आयोजित पेंटिंग पतियोगीता मै सागर के केन्द्रीय विद्यालयों सहित CBSE , NAVODAYA  BORL & STATE SCHOOL  के  कक्षा 9 वी   से 12 वी कक्षा तक के लगभग 100 बच्चे प्रतिभागिता कर  रहे है प्राचार्य श्री मनीष गुप्ता जी ने बताया की इस प्रतियोगीता की सम्पुर्ण तैयारी विद्यालय द्वारा पूर्ण कर लि गई है प्रतिभागियो को स्वल्पहार एवं पेंटिंग से सम्बंधित सभी सामग्री विद्यालय उप्लब्ध कराएगा  अगर प्रतिभागी अपनी कुछ सामग्री  लाना चाहे उन्हे अनुमति है आमंत्रित लगभग सभी विद्यालयों की सहमति व प्रतिभागियो की सूची प्राप्त हो चुकी है  प्रतियोगियता हेतू जजो की भी नियुक्ति व सहमति मिल चुकी है यह प्रतियोगीता 23 जनवरी 2023 को प्रात: 10 बजे से 12 बजे के बीच आयोजित होगी । आगामी 27 जनवरी को आयोजित प्रधानमंत्री जी के ’परीक्षा पर चर्चा’ विद्यार्थियों से सीधा संवाद कार्यक्रम मै इस विद्यालय के सभी बच्चो  व शिक्षकों को स्क्रीन के  माध्यम जोड़ा जाएगा ।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive