Editor: Vinod Arya | 94244 37885

विधायक कप खेल महोत्सव 2023 का रंगारंग समापन ▪️अब हमारे सागर से भी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निकलेगे- शैलेंद्र जैन

 विधायक कप खेल महोत्सव 2023 का रंगारंग समापन 

▪️अब हमारे सागर से भी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निकलेगे- शैलेंद्र जैन


सागर। सागर विधानसभा क्षेत्रांतर्गत विधायक शैलेन्द्र जैन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय विधायक कप खेल महोत्सव 2023 का रंगारंग समापन पी.टी.सी. ग्राउण्ड से किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, खनिज निगम उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह  मोकलपुर, संभागीय पुलिस महानिरीक्षक अनुराग कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष  गौरव सिरोठिया उपस्थित रहे। विधायक शैलेन्द्र जैन ने आमंत्रित सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेट कर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा मलखंब की शानदार प्रस्तुति दी गई जिसे देखकर सभी अतिथियों ने बच्चों का तालियों की गड़गड़ाहट से उत्साहवर्धन किया, उपस्थित समस्त अतिथियों द्वारा विजेता टीम/खिलाड़ियों को पुरूष्कृत किया गया। 


विधायक शैलेन्द्र जैन ने संबोधित करते हुये कहा कि,  आप सभी खिलाड़ियांे ने तीन दिन अलग-अलग स्पर्धाओं के खेलों में अपना हुनर दिखाया एवं जीत प्राप्त की। उन्होंने कहा कि, जीत और हार विषय नहीं है महत्वपूर्ण बात ये है कि, आप खेल महोत्सव में हिस्सा लेकर सहभागी बने यह आपके लिये किसी जीत से कम नहीं है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों का धन्यवाद किया कि आपने यहॉ तीन दिन खेल भावना के साथ शांतिपूर्ण अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने खेल महोत्सव में सहयोग देने वाले सभी कार्यकर्ताओं, खेल अधिकारियों तथा प्रशिक्षकांे का धन्यवाद किया।


 विधायक शैलेन्द्र जैन ने विजयी खिलाडियों को शुभकामनायें दी एवं जो विजयी नहीं हो पाये है उन्हें अगले वर्ष के लिये अग्रीम शुभकामायें दी। विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा हॉकी के मैच में हमारे खिलाड़ियों में वल्ड कप के फाईनल मैंच के जैसा भाव देखने को मिला बड़ा उत्साह और उमंग के साथ खिलाड़ियों ने खेल खेला। 

कार्यक्रम को संभागीय पुलिस महानिरीक्षक अनुराग कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि विधायक जैन द्वारा एक बहुत ही अच्छा आयोजन खेल प्रतिभाओं को मंच उपलब्ध कराने का उद्देश्य किया है। इतनी बड़ी संख्या में खिलाड़ियों को देखकर मेरा मन गदगद है। पहले लोग कहते थे पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब खेलोगे कूदोगे तो बनोगे खराब, परंतु अब वह समय आ गया है कि, आप सब लोग खेलकूद कर भी नवाब बन सकते हो। मैं आपने सभी अभिभावकों से आग्रह करना चाहता हूं बच्चों की जिस खेल में रुचि है उसे उसमें आगे बढ़ने में सहयोग करें।


ओवरऑल चौंपियनशिप ओपन में खेल परिसर, स्कूल में दीपक मेमोरियल स्कूल रहा।

ये रहे विजेता
बॉलीबाल - बालिका वर्ग एम.एल.बी. स्कूल विजेता एवं डीपीएस स्कूल उपविजेता रही। 
बॉलीबाल - बालक वर्ग इम्मानुएल स्कूल विजेता एवं डीएमए उपविजेता रही।
बॉलीबाल - ओपन महिला कार्के रेशन विजेता एवं खेल परिसर उपविजेता रही। खो-खो - बालिका वर्ग एक्सीलेंस स्कूल विजेता एवं उत्कृर्ष पब्लिक स्कूल उपविजेता रही। 
खो-खो - बालिका वर्ग ओपन एक्सीलेंस गर्ल्स कॉलेज एवं एनसीसी गर्ल्स उपविजेता रही। 
खो-खो - बालक उत्कृर्ष पब्लिक स्कूल विजेता एवं लांसर कॉन्वेन्ट स्कूल उपविजेता रही। 
खो-खो - पुरूष वर्ग ओपन यूटीडी सागर विजेता एवं कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय उपविजेता रही। 
हॉकी बालक वर्ग - खेल परिसर सागर की टीम विजेता एवं फीडर सेंटर सागर उपविजेता रही। 



हॉकी बालिका वर्ग - खेल परिसर सागर की टीम विजेता एवं भैंसा नाका हा.से. स्कूल की टीम उपविजेता रही। 
हॉकी ओपन - रोज क्लब टीम विजेता एवं सागर वॉयस टीम उपविजेता रही। 
टेबिल टेनिस - महिला ओपन एकल अनुप्रिया विश्वकर्मा प्रथम, शिखा लारिया द्वितीय एवं अश्मििता पाटिल तृतीय स्थान पर रही।
टेबिल टेनिस - पुरूष एकल विनायक बोहरे प्रथम, रविन्द्र श्रीवास्तव द्वितीय एवं उदर खेर तृतीय स्थान पर रहे। 
टेबिल टेनिस - बालक स्कूल टीम - दीपक मेमोरियल प्रथम, केवी-02 द्वितीय एवं सेन्ट जोसेफ कॉन्वेन्ट की टीम तृतीय स्थान पर रही। 
टेबिल टेनिस - बालिका स्कूल टीम  - दीपक मेमोरियल प्रथम एवं सेन्ट जोसेफ कॉन्वेन्ट की टीम द्वितीय स्थान पर रही। 
टेबिल टेनिस - बालक स्कूल टीम अंडर 19 - दीपक मेमोरियल प्रथम पर रही। 
टेबिल टेनिस - बालक स्कूल टीम अंडर 19 - दीपक मेमोरियल प्रथम पर रही। 
टेबिल टेनिस - ओपन महिला युगल - अनुयप्रिया विश्वकर्मा एवं शिखा लारिया प्रथम स्थान पर रही। दीपिका लारिया एवं श्रृष्टि प्रजापति द्वितीय स्थान पर रही। अस्मिता पाटिल एवं वेदिता तृतीय स्थान पर रही। 


टेबिल टेनिस - डबल्स पुरूष उदय खेर एवं रत्नेश श्रीवास्तव प्रथम स्थान पर। विनायक बोहरे एवं रविन्द्र श्रीवास्तव द्वितीय स्थान पर। अंशित लारिया एवं आशुतोष त्रिपाठी तृतीय स्थान पर रहे। 
एथलेटिक्स अंडर-19 बालिका वर्ग के विजेता
100 मीटर - प्रथम रजनी रजक एक्सीलेंस स्कूल
200 मीटर - प्रथम जिया चौधरी भारतीय विद्यालय
400 मीटर - प्रथम अंजली गौड़ भारतीय विद्यालय
800 मीटर - प्रथम पूनम कुशवाहा श.उ.मा. बरारू
1500 मीटर - प्रथम कंचन पटैल एम.एल.बी.-02 सदर सागर 
लम्बी कूद - प्रथम वैशाली उर्मी लांसर स्कूल सागर
उंची कूद - प्रथम राधिका विश्वकर्मा अमरीन स्कूल सागर 
गोला फेक-  प्रथम मोहिनी घोषी एम.एल.बी.-02 
रिले-रेस - प्रथम -प्रियंका, तैरबी, परि, जिया एम.एल.बी.-01  
एथलेटिक्स ओपन महिला वर्ग के विजेता
100 मीटर - प्रथम रक्षा बाल्मीकि यूटीडी सागर
200 मीटर - प्रथम मनु रजक यूटीडी सागर
400 मीटर - प्रथम आकांक्षा पटैल कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय
800 मीटर - प्रथम प्रियंका सेन, कन्या महाविद्यालय सागर
1500 मीटर - प्रथम रिया बेन, नाईट कॉलेज सागर
लम्बी कूद - प्रथम स्वाति राजपूत, कन्या महाविद्यालय
उंची कूद - प्रथम अंबिका ठाकुर, सागर
गोला फेक-  प्रथम शिवानी यादव, कन्या महाविद्यालय 
रिले-रेस - प्रथम - शीतल विश्वकर्मा, शीतल कुशवाहा, रक्षा बाल्मीकि, मनु रजक- खेल परिसर सागर से 
एथलेटिक्स स्कूल बालक अंडर-19 वर्ग के विजेता
100 मीटर - प्रथम आदित्य राठौर, एल्कॉन हाइट्स स्कूल
200 मीटर - प्रथम अरस्तु खलखो, ज्ञान गंगा स्कूल मकरोनिया
400 मीटर - प्रथम गौरव कुमार, एपीएस स्कूल सागर
800 मीटर - प्रथम समीर अहिरवार, सागर साईन स्कूल सागर
1500 मीटर - प्रथम विशाल यादव, भैसा नाका स्कूल सागर
लम्बी कूद - प्रथम दीपेश, अमरीन स्कूल सागर
उंची कूद - प्रथम हिमांशु पटैल, केवी-01 सागर
गोला फेक-  प्रथम प्रियेम वर्मा, उत्कृर्ष विद्यालय सागर
रिले-रेस - प्रथम - आदित्य, तरूण, अरस्तु, हिमांशु पटैल 


एथलेटिक्स ओपन कॉलेज (बालक) वर्ग के विजेता
100 मीटर - प्रथम नीलकमल, बीटीआईआरटी सागर
200 मीटर - प्रथम अनूज मिश्रा, सीआईपीएस कॉलेज सागर
400 मीटर - प्रथम आदित्य स्वामी, यूटीडी सागर
800 मीटर - प्रथम पंकज प्रजापति, कृष्णगंज वार्ड, सागर
1500 मीटर - प्रथम अक्षय सेन, आटर््स एण्ड कॉमर्स कॉलेज सागर
लम्बी कूद - प्रथम मो. रेहान, बीटीआईआरटी सागर
उंची कूद - प्रथम फलक नवाज खान, यूटीडी/खेल परिसर सागर
गोला फेक-  प्रथम दीपेन्द्र नामदेव, यूटीडी सागर
रिले-रेस - प्रथम - नीलकमल, आदित्य स्वामी, ध्रुव वर्मा, फलक नवाज खेल परिसर सागर से 
 बैडमिंटन - 
अंडर 18 बालिका एकल- प्रथम पलक जैन, पर्ल पब्लिक स्कूल सागर
अंडर 18 बालक एकल- प्रथम दिव्यांश ठाकुर, खेल परिसर सागर
ओपन महिला एकल- प्रथम अदिति जैन, खेल परिसर सागर
ओपन पुरूष एकल - आदित्य दुबे, खेल परिसर सागर
ओपन महिला युगल - अदिति जैन/मुस्कान जयंत, खेल परिसर सागर
ओपन पुरूष युगल - निखिल अहिरवार/जयंत,  खेल परिसर सागर

ये रहे मोजूद
इस अवसर पर मुख्य रूप से श्रीमती अनुश्री शैलेंद्र जैन प्रकाश चौबे, आलोक अग्रवाल, डॉ राजेंद्र चउदा, श्याम तिवारी,  जगन्नाथ गुरैया, विक्रम सोनी, मनीष चौबे, रीतेश मिश्रा,अमिताभ जैन, डॉ ममता तिमोरी, डॉ ज्योति चौहान , डॉ राजुल सिंघई  डॉ अशोक सिंघई ब्रज जायसवाल डॉ अरुण सराफ डॉ आनंद सिंघई प्रतिभा चौबे नितिन बंटी शर्मा, प्रासुक जैन, श्री आकाश प्रजापति, श्री राजेश कुशवाहा, श्री रामकुमार सेन, श्री अमित राठौर, श्री प्रभुदयाल साहू, श्री आकाश ठाकुर, श्री अमित नामदेव, श्रीमति जयश्री चढ़ार, श्री अमित कछवाहा, श्री निखिल अहिरवार, श्री नासिर खान, श्री अंकित विश्वकर्मा, श्री प्रीतम पटैल, श्री कैलाश हसानी, श्री नीरज शर्मा, श्री राहुल रैकवार, श्री रिंकू राज, श्री अनुज साहू, श्री फूलचंद पटैल, श्री राम विश्वकर्मा, श्री बलराम राय, श्री नर्मदा पटैल, श्री सोनू जैन, श्री शैलेन्द्र जाटव, श्री गरीबदास जाटव, श्री जयराम जाटव, श्री सुनील पटैल, श्री मोहित सनकत, श्री अरमान सिद्धीकि, श्री दीपक लोधी, श्री अनुराग पाराशर, श्री मोहन प्रजापति, श्री राहुल नामदेव, श्री विनीत भट्ट, श्री राहुल वैद्य, श्री कपिल नाहर, श्री नीरज करोसिया, श्री रामेश्वर नेमा, श्री अरूण दुबे, श्री अंशुल हर्षे, श्री जय सोनी, श्री मनोज चौबे, श्री प्रदीप यादव, श्री अंकित जैन, श्री गोपी पंथी, श्री विपुल समैया, श्रीमति सुनीता रैकवार, श्री शरद मोहन दुबे, श्री अमित तिवारी, श्रीमति मेघा मिश्रा, श्री जावेद खान, श्रीमति उषा पटैल, श्री जीशान खान, श्री सुमित यादव, श्रीमति मीरा चौबे, श्रीमति उर्मिला सहारे, श्री राजा पवार, श्री शिरीष ठाकुर, श्री देवाशीष दुबे, श्री विकास केशरवानी, श्री बंशी महेश केशरवानी, श्री यशवंत चौधरी, श्री अमित केशरवानी, श्री हरलाल अहिरवार, श्री अश्विनी तिवारी, शुभम बाला गोस्वामी, गोलू रिछारिया अभिषेक जैन संजय दादर एवं विभिन्न खेलों के प्रशिक्षक उपस्थित रहे।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive