Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सांसद ट्रॉफी-2023 : सांसद राजबहादुर सिंह ने ली आयोजन संबंधी बैठक

सांसद ट्रॉफी-2023 : सांसद राजबहादुर सिंह ने ली आयोजन संबंधी बैठक 


सागर :  सागर संसदीय क्षेत्र टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता,सांसद ट्रॉफी- 2023 दिनांक 17 फरवरी से 5 मार्च 2023 तक आयोजित हो रही है.  इसी संबंध में सांसद राजबहादुर सिंह की उपस्थिति में समिति सदस्यों की आज सांसद कार्यालय में तैयारी बैठक आयोजित की गई.


बैठक में प्रतियोगिता के सफल आयोजन,तैयारियों एवं कार्य विभाजन पर विस्तृत चर्चा कर निर्णय लिए गए.
निर्णय के अनुसार प्रतियोगिता में कुल 64 टीम ही हिस्सा ले सकेंगी. प्रत्येक खिलाड़ी को फोटो एवं आधार कार्ड की फोटो लगाना अनिवार्य होगा. टीम के खिलाड़ियों की ड्रेस (यूनिफॉर्म) एक सी रहेगी. यूनिफॉर्म पूरी न होने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा. प्रतियोगिता केवल सागर संसदीय क्षेत्र के लिए ही होगी।

 जिसमें सागर,नरयावली, खुरई, 
सुरखी,बीना,कुरवाई,सिरोंज एवं शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र की ही टीमें शामिल हो सकेंगी. प्रतियोगिता नॉकआउट आधार पर होगी. प्रतियोगिता के सभी अधिकार आयोजन समिति के पास होंगे. प्रतियोगिता के शुरुआती चरण के मैच 12 ओवर के होगें. सेमी फाइनल 15 व फाइनल 20 ओवर का होगा. 


मैच के प्रथम चरण एवं सेमीफाइनल एवं फाइनल में प्रत्येक इनिंग में  नई बाल दी जाएगी. बाकी शेष चरणों के मैचों में पुरानी बालों का ही प्रयोग किया जाएगा. दिए गए खिलाड़ियों के नामों में से ही टीम का चयन होगा. एक खिलाड़ी एक टीम से ही खेल सकेगा. प्रतियोगिता के सभी मैच विक्की बॉल से खेले जाएंगे. प्रतियोगिता की एंट्री फीस ₹1100 रू. होगी. एंपायर का निर्णय सर्वमान्य होगा.


 प्रतियोगिता नगर निगम स्टेडियम,सागर में खेले जाएंगे. सभी टीम मैच प्रारंभ होने के 15 मिनट पहले ग्राउंड पर उपस्थित होगी. प्रत्येक टीम के 15 खिलाड़ियों के लंच की व्यवस्था आयोजन समिति की ओर से रहेगी. प्रत्येक टीम को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे. कप्तान अपना व्हाट्सएप नंबर अवश्य दें जिससे मैचों की जानकारी (फिक्सर) उन्हें भेजे जा सकेंगे. फार्म प्राप्त जमा करने का स्थान विधानसभा-सागर,नरयावली, सुरखी-सांसद कार्यालय,बंगाली काली तिराहा,गोपालगंज सागर में, खुरई विधायक कार्यालय,बीना विधायक कार्यालय,कुरवाई में लवली जैन एवं शैलेन्द्र जैन पठारी,सिरोंज विधायक कार्यालय एवं शमशाबाद विधायक कार्यालय से प्राप्त एवं जमा किए जा सकेंगे. 


सांसद ट्रॉफी पुरस्कार-
विजेता टीम को एक लाख रू. एवं ट्रॉफी, उपविजेता 61000हजार एवं ट्रॉफी,बेस्ट बैट्समैन 11000 रू., बेस्ट बॉलर 11000 रू. ,मैन ऑफ द सीरीज-25000नगद या उपहार,लगातार छह छक्के लगाने पर 5100 रू.,लगातार छह चौके लगाने पर 5100 रुपए, मैच में शतक लगाने पर 3100 रुपए, हैट्रिक 2100,लगातार तीन छक्के लगाने पर 1100 रु.से पुरूष्कृत एवं प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच प्रदान किया जाएगा.
बैठक में रमन दुबे,राजाराम सैनी, लक्ष्मण सिंह,आदेश जैन,राजेश पंडित,राजेश सैनी,सुनील तिवारी, राजीव सोनी,आकाश ठाकुर, गोलू ठाकुर,बाबा चन्नी,मनीष चौबे,संजय चौबे,राजू तिवारी,अनिल दुबे,लल्ला दुबे, सुनील केसरवानी,वीरेंद्र सिंह राजपूत,डी के पांडे,आकाश गुप्ता,निकेश गुप्ता,आशुतोष गोस्वामी,मिंटू तिवारी,नरेश ठाकुर,मोंटी यादव,जोन्टी शुक्ला, विक्रम राजपूत,अभिषेक स्नेही,पुष्पेंद्र सिंह रॉकी,सत्यम त्रिपाठी,अंशुल सिंह,कविंद्र राय एवं शैलेष जैन शैलू सहित आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित थे.



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive