संभाग स्तरीय मुख्यमंत्री कप 2022-23 बालक का समापन, बालक/ बालिका वर्ग के 680 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा
सागर 16 जनवरी 2023। खेल एवं युवा कल्याण विभाग सागर के तत्वाधान में 15 एवं 16 जनवरी को बालक/बालिका वर्ग में संभाग स्तरीय मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसी क्रम में 15 जनवरी को बालिका वर्ग की खेल प्रतियोगिता आयोजित कराई गयी। तथा प्रतियोगिता के अंतिम दिवस 16 जनवरी को बालक वर्ग की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। बालिका वर्ग तथा बालक वर्ग में कुल 680 खिलाड़ी एवं संभाग तथा जिलों के 50 आफिशियल ने प्रतियोगिता में सम्मिलित हुऐ।
आज प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रातः 09ः00 बजे से वात्सल्य स्कूल खेल मैदान में किया गया। प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, व्हालीबॉल, फुटबॉल तथा कुश्ती खेलों में 18वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक 350 खिलाड़ियों ने सहभागिता की।
विधायक शैलेंद्र जैन ने बांटे प्रमाणपत्र
संभाग स्तरीय मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता का समापन विधायक शैलेन्द्र जैन, की उपस्थिति में संपन्न हुआ। विधायक के साथ जिला कुश्ती संघ अध्यक्ष श्री आनंद विश्वकर्मा, एवं नरेन्द्र सोनी भी उपस्थित हुए।
श्री मंगल सिंह यादव, एथलेटिक्स प्रशिक्षक एवं संभाग स्तरीय प्रतियोगिता प्रभारी-जिला खेल और युवा कल्याण विभाग-सागर द्वारा सभी अतिथियों का फूल माला से स्वागत किया गया।
इस अवसर पर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने कहा कि खेलों से शरीर का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। खेलों को अपने जीवन में महत्व देना चाहिए। विजेता टीम, खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामना प्रेषित करते हुऐ हारे हुऐ खिलाड़ियों, टीमों को कड़ी महनत और लगन के साथ आगे की तैयारी करने हेतु प्रेरित किया।इसके पश्चात अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों/टीमों को ट्राफी, मेडल एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने कहा कि खेलों से शरीर का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। खेलों को अपने जीवन में महत्व देना चाहिए। विजेता टीम, खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामना प्रेषित करते हुऐ हारे हुऐ खिलाड़ियों, टीमों को कड़ी महनत और लगन के साथ आगे की तैयारी करने हेतु प्रेरित किया।इसके पश्चात अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों/टीमों को ट्राफी, मेडल एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।
व्हालीबॉल बालक - 1.उपविजेता-टीकमगढ़
2.विजेता-सागर
खो-खो बालक - 1.उपविजेता-दमोह
2.विजेता-पन्ना
फुटबॉल बालक - 1.उपविजेता-पन्ना
2.विजेता- सागर
कबड्डी बालक- 1. उपविजेता-छतरपुर
2. विजेता- सागर
एथलेटिक्स बालक-
1. 100 मी. तृतीय सुमित रजक टीकमगढ़, द्वितीय अरविन्द गणगज दमोह
प्रथम आदित्य प्रताप सिंह छतरपुर
2. 200 मी. तृतीय मिथुन अहिरवार टीकमगढ़ द्वितीय नितेश कुमार छतरपुर
प्रथम देवांश गुप्ता दमोह
3. 400 मी. तृतीय शाहिद खान पन्ना
द्वितीय नरेन्द्र अहिरवार टीकमगढ़
प्रथम हिमांशु ठाकुर सागर
4. 1000 मी. तृतीय ओमकार ठाकुर दमोह, द्वितीय बिट्ठू चढ़ार सागर
प्रथम पियूष तिवारी टीकमगढ़
5. लांगजम्प तृतीय भरत सिंह करन सिंह
द्वितीय शिवम अहिरवार टीकमगढ़
प्रथम दुर्गेश विश्वकर्मा सागर
6. हाईजम्प तृतीय - - द्वितीय मु.आशिक मंसूरी छतरपुर ,प्रथम शिवा राय सागर
7. शॉटपुट
तृतीय अंशुल लोधी टीकमगढ़
द्वितीय देवराज चैरसिया सागर
प्रथम घ्रुव कुमार जायसवाल छतरपुर
8. जैवलिन
तृतीय आयुष यादव टीकमगढ़
द्वितीय अर्पित पटैल दमोह
प्रथम रामबाबू यादव सागर
2.विजेता-सागर
खो-खो बालक - 1.उपविजेता-दमोह
2.विजेता-पन्ना
फुटबॉल बालक - 1.उपविजेता-पन्ना
2.विजेता- सागर
कबड्डी बालक- 1. उपविजेता-छतरपुर
2. विजेता- सागर
एथलेटिक्स बालक-
1. 100 मी. तृतीय सुमित रजक टीकमगढ़, द्वितीय अरविन्द गणगज दमोह
प्रथम आदित्य प्रताप सिंह छतरपुर
2. 200 मी. तृतीय मिथुन अहिरवार टीकमगढ़ द्वितीय नितेश कुमार छतरपुर
प्रथम देवांश गुप्ता दमोह
3. 400 मी. तृतीय शाहिद खान पन्ना
द्वितीय नरेन्द्र अहिरवार टीकमगढ़
प्रथम हिमांशु ठाकुर सागर
4. 1000 मी. तृतीय ओमकार ठाकुर दमोह, द्वितीय बिट्ठू चढ़ार सागर
प्रथम पियूष तिवारी टीकमगढ़
5. लांगजम्प तृतीय भरत सिंह करन सिंह
द्वितीय शिवम अहिरवार टीकमगढ़
प्रथम दुर्गेश विश्वकर्मा सागर
6. हाईजम्प तृतीय - - द्वितीय मु.आशिक मंसूरी छतरपुर ,प्रथम शिवा राय सागर
7. शॉटपुट
तृतीय अंशुल लोधी टीकमगढ़
द्वितीय देवराज चैरसिया सागर
प्रथम घ्रुव कुमार जायसवाल छतरपुर
8. जैवलिन
तृतीय आयुष यादव टीकमगढ़
द्वितीय अर्पित पटैल दमोह
प्रथम रामबाबू यादव सागर
कुश्ती बालक -
1. 42 कि0ग्रा0 तृतीय - -
द्वितीय पवन बंसल दमोह
प्रथम राहुल रैकवार सागर
2. 46 कि0ग्रा0 तृतीय गौतम गुप्ता टीकमगढ़
द्वितीय दीपांशु चैरसिया दमोह
प्रथम पवन बंसल सागर
3. 50 कि0ग्रा0 तृतीय अजय अहिरवार दमोह
द्वितीय अभिषेक अहिरवार टीकमगढ़
प्रथम यशवर्धन यादव सागर
4. 54 कि0ग्रा0 तृतीय शिवम गुप्ता पन्ना
द्वितीय विनोद अहिरवार दमोह
प्रथम रूपेन्द्र पाल छतरपुर
5. 58 कि0ग्रा0 तृतीय नरेन्द्र कुशवाहा पन्ना
द्वितीय निहाल अहिरवार दमोह
प्रथम रचित बाल्मिकी सागर
6. 63 कि0ग्रा0 तृतीय बाबू अहिरवार दमोह
द्वितीय सत्यम कुशवाहा पन्ना
प्रथम यश यादव सागर
7. 69 कि0ग्रा0 तृतीय अनुज कुमार खटीक छतरपुर
द्वितीय मोहित कुशवाहा पन्ना
प्रथम आर्यन यादव सागर
8. 69 कि0ग्रा0 से अधिक तृतीय अंकित चैरसिया छतरपुर
द्वितीय विक्रम यादव पन्ना
प्रथम केतन कश्यप सागर
संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के सफल आयोजन में खो-खो खेल में श्री प्रेमनेती राय, कबड्डी खेल में श्रीमती संगीता सिंह, एथलेटिक्स में श्री मंगल सिंह यादव, व्हालीबॉल श्रीमती सीमा चक्रवर्ती, फुटबॉल खेल में श्री उमेश चन्द्र मौर्य,नफीस खान तथा कुशती खेल में श्री श्यामलाल पाल के साथ कुशती संघ से श्री आनंद विश्वकर्मा एवं नरेन्द्र सोनी द्वारा प्रतियोगिता संपन्न कराने में सहयोग किया तथा अन्य जिलों के प्रशिक्षकों एवं समन्वयकों द्वारा भी आफिशियल के रूप में सहयोग किया गया। जिला फुटबॉल संघ से श्री दविन्दर भाटिया, श्री विशाल तोमर, श्री राजेश यादव,आदि ने तकनीकि आफिशियल के रूप में सहयोग किया। प्रतियोगिता के सफलतापूर्वक संचालन में विभागीय कर्मचारी श्री महेन्द्र सिंह राजपूत,श्री चंदन मोरे, श्री रंजीत बैन, श्री विवेक सेन, श्री मिथलेश यादव, श्री रामबाबू विश्वकर्मा, श्री हेमन्त प्रजापति, श्री शरण नाथ, श्री बद्री प्रसाद सेन, श्री बृजेन्द्र कोरी, आदि ने सहयोग किया।
_____________________________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने NEW फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
वेबसाईट
______________________________
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें