Editor: Vinod Arya | 94244 37885

जिला योजना समिति सागर के 16 सदस्य निर्वाचित, जिला पंचायत से 10 नगर निगम नगरपालिका और नगर पंचायत से दो दो सदस्य चुने गए


जिला योजना समिति सागर के  16 सदस्य निर्वाचित, जिला पंचायत से 10 नगर निगम नगरपालिका और नगर पंचायत से दो दो सदस्य चुने गए

            नगर निगम सागर



सागर 25 जनवरी 2023
. मध्यप्रदेश जिला योजना समिति अधिनियम तथा मध्यप्रदेश जिला योजना समिति निर्वाचन नियम 1995 के नियम 3(1) के तहत जिला योजना समिति  के सदस्यों का निर्वाचन संपन्न हुआ।



समिति में 16 सदस्य का निर्वाचन किया गया ।इसमें ग्रामीण क्षेत्र के 10 सदस्यों को चुना गया। जिनमें श्री गुलाब चंद जैन शाहगढ़ , श्री अजीत सिंह परिहार बंडा , श्री सर्वजीत सिंह कानोनी, सुश्री रानी पटेल, श्री देवेंद्र सिंह हिलगन, श्री रावनिर्मल सिंह देवरी, श्री देवेंद्र सिंह ठाकुर केसली , श्री शारदा खटीक , भारती गोंड, श्री राजेश राय मालथौन निर्वाचित हुए।



नगर निगम से 2 सदस्य चुने गए श्री मनोज कुमार चौरसिया तिली वार्ड, श्रीमती रोमा कैलाश हासानी चुने गए ।
नगर पालिका क्षेत्र से भी 2 सदस्य निर्वाचित किए गए। इसमें श्रीमती प्रीति सुरेश राठोर रहली, श्रीमती शशि उमेश पलिया देवरी चुनी गई।
 नगर पंचायत क्षेत्र से  2 सदस्य चुने गये, जिसमें कोमल सिंह बरोदिया कला एवं श्री माधव सिंह ठाकुर कर्रापुर चुने गए।


नगर निगम से निर्विरोध हुआ निर्वाचन

जिला योजना समिति के सदस्य हेतू नगर निगम सागर के पार्षदों में से 2 सदस्यों का निर्वाचन नगर निगम आयुक्त एवं निर्वाचन हेतु नियुक्त किए गए। पीठासीन अधिकारी श्री चंद्रशेखर शुक्ला द्वारा निगम सभाकक्ष में संपन्न कराया गया जिसमें उपस्थित पार्षदों ने सर्वसम्मति से तिली वार्ड पार्शद श्री मनोज कुमार चैरसिया एवं संतकवरराम वार्ड पार्शद श्रीमति रोमा कैलाश हासानी  को सदस्य के रूप में निर्विरोध चुना गया ।



इस पूरी चुनावी प्रक्रिया के दौरान महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी निगम सभा कक्ष में उपस्थित रही। निर्धारित चुनावी प्रक्रिया समय अनुसार अनुसार पीठासीन अधिकारी श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने दोपहर 12 बजे से चुनाव प्रक्रिया को प्रारंभ किया और सबसे पहले पार्षदों को पूरी चुनावी प्रक्रिया से अवगत कराया गया।  इसके पश्चात पार्शदों में से दो सदस्यों हेतु श्री मनोज कुमार चैरसिया एवं श्रीमति रोमा कैलाष हासानी ने नाम निर्देषन पत्र जमा किए उसके पष्चात् दोपहर 1 बजे से 1.30 बजे तक नामनिर्देषन पत्रों की संवीक्षा की गई। जिसमें सर्वप्रथम श्री मनोज कुमार चैरसिया के फार्म की स्कूटनी की गई जिसमें प्रस्तावक के रूप में पार्षद श्री हेमंत यादव और समर्थक के रूप में श्री शैलेंद्र ठाकुर थे तथा दूसरे नाम निर्देषन फार्ममें  श्रीमती रोमा कैलाश हासानी की प्रस्तावक श्रीमती रेखा नरेश यादव एवं समर्थक श्री याकृति जडिया थी स, दोनों फार्म विधि मान्य होने के कारण स्वीकृत किए गए तत्पश्चात दोपहर 1.30 बजे तक नाम निर्देषन पत्रों की नाम वापसी हेतु निर्धारित था उसके पश्चात दोपहर 2 बजे तक निर्धारित अवधि में केवल दो नाम निर्देषन पत्र ही प्राप्त होने पर निगमायुक्त एवं पीठासीन अधिकारी श्री चंद्रषेखर षुक्ला ने दो ही नाग निर्देषन पत्र पाये जाने पर निर्वाचन की आवष्यकता हो ना पाते हुये दोनो आवेदकों में पार्शद श्री मनोज कुमार चैरसिया एवं श्रीमति रोमा कैलाष हासानी को निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा की।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive